Sunanda Shetty Unknown Facts: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी का आज (20 जून) बर्थडे है. वैसे तो सुनंदा को उनकी बेटियों शिल्पा और शमिता शेट्टी के नाम से जाना जाता है, लेकिन वह खुद भी सुर्खियों में रहती हैं. हालांकि, सुर्खियों में रहने की वजह वे तमाम विवाद हैं, जिनमें वह फंस चुकी हैं आज बर्थडे स्पेशल में हम आपको सुनंदा शेट्टी की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 


ऐसा रहा सुनंदा का करियर


बता दें कि मूलरूप से कर्नाटक के मंगलौर से ताल्लुक रखने वाली सुनंदा शेट्टी ने सुरेंद्र शेट्टी से शादी की थी. उनकी दो बेटियां शिल्पा और शमिता शेट्टी हैं. बेटियों के अलावा भी सुनंदा का कनेक्शन फिल्मी दुनिया से रहा है. दरअसल, उन्होंने एक फिल्म द डिजायर: ए जर्नी ऑफ ए विमेन प्रॉड्यूस की थी. बता दें कि सुनंदा अपने पति के साथ मिलकर टैंपरप्रूफ वॉटर कैप्स बनाने का कारोबार भी करती हैं. 


सुनंदा पर लग चुके कई आरोप


बता दें कि सुनंदा शेट्टी कई आरोपों में घिर चुकी हैं. दरअसल, शिल्पा शेट्टी फिटनेस फ्रीक हैं. वह अक्सर योग करते हुए वीडियो पोस्ट करती हैं. इसके अलावा शिल्पा आयोसिस वेलनेस के नाम से एक फिटनेस चेन भी चलाती हैं, जिसकी डायरेक्टर सुनंदा शेट्टी हैं. सुनंदा पर इसी वेलनेस सेंटर की ब्रांच खोलने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये ऐंठने का आरोप लग चुका है. 


सुनंदा के खिलाफ दर्ज हो चुका केस


बता दें कि इस मामले में सुनंदा शेट्टी के खिलाफ कथित तौर पर ठगी का मामला भी दर्ज कराया गया था. यह केस लखनऊ के हजरतगंज और विभूति खंड थाने में दर्ज कराया गया था. इस मामले में शिल्पा और उनकी मां सुनंदा को पूछताछ के लिए भी बुलाया जा चुका है. वहीं, शिल्पा के पिता ने साल 2015 के दौरान अपने बिजनेस के लिए करीब 21 लाख रुपये कर्ज लिया था, जिसे चुकाया नहीं गया. इस मामले में भी शेट्टी परिवार परेशानी में घिर चुका है. 


सुनंदा भी दर्ज करा चुकीं केस


उधर, सुनंदा शेट्टी भी ठगी का एक मामला दर्ज करा चुकी हैं. उन्होंने सुधाकर घारे नाम के एक शख्स पर ठगने का आरोप लगाया था. सुनंदा का कहना था कि सुधाकर ने उन्हें 1.6 करोड़ रुपये में एक जमीन बेची थी, जिसके कागजात फर्जी थे. यह मामला मुंबई पुलिस ने दर्ज किया था.


शादी के 11 साल बाद Ram Charan-उपासना के घर आई नन्ही परी, बेटी के जन्म पर खुशी से झूम उठा चिरंजीवी परिवार