Shirish Kunder Unknown Facts: 24 मई 1973 के दिन मैंगलोर में जन्मे शिरीष कुंदर की जिंदगी इतने मोड़ से गुजर चुकी है, जितने शायद उन्होंने कभी सोचे भी नहीं होंगे. दरअसल, शिरीष तो बतौर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर मोटोरोला कंपनी में काम करते थे. उन्होंने चार साल तक यह जॉब की. बॉलीवुड में उनकी एंट्री साल 2004 के दौरान उस वक्त हुई, जब उन्होंने फिल्म चैंपियन में बतौर एडिटर काम किया. इसके बाद मायानगरी में उनके करियर की गाड़ी चल निकली.
एकदम फिल्मी है शिरीष की लव स्टोरी
शिरीष की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दरअसल, साल 2004 के दौरान मैं हूं न के सेट पर उनकी मुलाकात फराह खान से हुई. कहा जाता है कि फराह पर शिरीष को पहले से ही क्रश था. ऐसे में उन्हें शाहरुख की मैं हूं न मिली तो उन्होंने झट से हां कर दी. हालांकि, अपने क्रश के साथ काम करना शिरीष के लिए आसान नहीं था. दरअसल, फिल्म के सेट पर शिरीष और फराह के बीच काफी लड़ाई होती थी. ऐसे में उनके बीच किसी तरह के कनेक्शन के बारे में तो किसी ने सोचा तक नहीं था.
जब शिरीष ने फराह को किया प्रपोज
कई महीने तक फराह को निहारने के बाद शिरीष ने अपने दिल की बात कह दी, जिसे जानने के बाद फराह हैरान रह गई थीं. उस वक्त शिरीष ने कहा था, 'डार्लिंग अगर तुम मुझसे शादी नहीं करना चाहतीं तो चली जाओ. मैं तुम्हें सिर्फ देखकर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता. अगर तुम सीरियस हो और हम शादी करने जा रहे हैं तो ही इस रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे.' फराह ने अपना जवाब देने में काफी वक्त लिया, लेकिन आखिर में हां कर दी.
दोनों की उम्र में आठ साल का फर्क
बता दें कि जब फराह और शिरीष की शादी हुई, उस वक्त फराह 39 साल की थीं, जबकि शिरीष की उम्र महज 31 साल थी. उस दौरान दोनों ने तीन बार शादी की थी. फिलहाल दोनों के तीन बच्चे जार, दीवा और आन्या हैं. बता दें कि शिरीष ने अपनी मोहब्बत को मुकम्मल करने के लिए धर्म की दीवार भी लांघी थी.