Dev Patel Unknown Facts: आज बात एक ऐसे कलाकार की, जिनके पैरेंट्स का जन्म केन्या में हुआ तो वह लंदन की सरजमीं से इस दुनिया में आए, लेकिन उनका दिल हिंदुस्तानी है. यकीनन यह शख्स कोई और नहीं, बल्कि स्लमडॉग मिलेनियर फिल्म में अपने अनुभव से सवालों के जवाब देने वाले जमाल मलिक यानी देव पटेल हैं. 23 अप्रैल 1990 के दिन लंदन में जन्मे देव का आज बर्थडे है और हम आपको उनकी जिंदगी से रूबरू करा रहे हैं.


मार्शल आर्ट में भी एक्सपर्ट


बचपन से ही देव एक्टिंग करने के शौकीन थे, जिसके चलते वह स्कूल में होने वाले सभी नाटकों में शरीक होते थे. धीरे-धीरे एक्टिंग के प्रति उनकी दिलचस्पी बढ़ती चली गई और उन्होंने फिल्मी दुनिया का रुख कर लिया. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि देव मार्शल आर्ट में भी एक्सपर्ट हैं. उन्होंने एआईएमएए वर्ल्ड चैंपियनशिप में शामिल होकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 


स्लमडॉग मिलेनियर के लिए नहीं थे पहली पसंद


बेहद कम लोग जानते हैं कि स्लमडॉग मिलेनियर के लिए देव पहली पसंद नहीं थे. दरअसल, इस किरदार के लिए सबसे पहले एक्ट्रेस अंजना मुमताज के बेटे रुसलान मुमताज को चुना गया था. उस दौरान फिल्म के डायरेक्टर डैनी बॉयल की मुलाकात देव पटेल हुई. वह देव के लुक से काफी ज्यादा प्रभावित हो गए और फिल्म देव को मिल गई. 


देव पर कई बार लगा यह आरोप


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि देव पर रियल इंडियंस के रोल छीनने के आरोप कई बार लग चुके हैं. इसका जिक्र उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था, 'मुझ पर आरोप लगाए जाते हैं कि मैं हॉलीवुड फिल्मों में रियल इंडियंस से भारतीय कैरेक्टर वाले किरदार छीन लेता हूं, जबकि ऐसा नहीं है. कोई मुझे रियल इंडियन का मतलब समझा सकता है क्या? मैं अपने ग्रैंड पैरेंट्स से गुजराती में बात करता हूं. क्या इससे मैं रियल इंडियन हो जाता हूं?' गौरतलब है कि देव द बेस्ट एक्जॉटिक मैरिगोल्ड होटल, अबाउट चेरी, द मैन हू न्यू इनफिनिटी, लायन, होटल मुंबई आदि फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.


KKBKKJ BO Collection: ईद पर चला ‘किसी का भाई किसी की जान’ का जादू, सलमान खान की फिल्म ने दूसरे दिन की बंपर कमाई