Shirley Setia Unknown Facts: अगर किसी की जिंदगी रातोंरात बदली है तो दो ही चीजें हो सकती हैं. पहला उस शख्स की लॉटरी लगी है और दूसरा यह कि वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया है. कुछ ऐसी ही जिंदगी शर्ली सेतिया की भी रही. वह अपने गुड लुक्स से रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं और नेशनल क्रश कहलाईं. हालांकि, शर्ली सिर्फ इंटरनेट सेंसेशन ही नहीं, बल्कि खूबियों की खान हैं. उन्होंने एक तरफ अपने लुक्स से लोगों को जीता तो अपनी आवाज से सजे बेहतरीन गानों से फैंस का दिल ही जीत लिया. आज शर्ली का बर्थडे है तो उनकी जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू होते हैं. 


जवां दिलों पर राज करती हैं शर्ली सेतिया


शर्ली सेतिया का जन्म 2 जुलाई 1995 के दिन केंद्र शासित प्रदेश दमन में हुआ, लेकिन उनका बचपन न्यूजीलैंड में बीता. दरअसल, शर्ली के जन्म के कुछ वक्त बाद ही उनके माता-पिता न्यूजीलैंड चले गए. शर्ली ने ऑकलैंड यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया. इसी बीच एक प्रतियोगिता ने शर्ली को रातोंरात रॉकस्टार बना दिया. दरअसल, उन्होंने टी-सीरीज द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और उसकी विनर बनी थीं. इसके बाद उन्होंने बेडरूम से ही पजामा पहनकर एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसके बाद उन्हें 'पजामा पॉपस्टार' का निक नेम मिला.


सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव


बता दें कि शर्ली इंडो-किवी स्टाइल में गाने गाती हैं, जो यूट्यूब पर धूम मचा देते हैं. 'सनम रे' गाना उनमें से ही एक है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी क्यूटनेस से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. शर्ली जितनी अच्छी एक्टिंग करती हैं, उतनी ही अच्छी सिंगर भी हैं. उनका हर गाना फैंस को बेहद पसंद आता है.


फिल्मों में भी कर चुकीं काम


शर्ली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 16 साल की उम्र में उन्होंने यूट्यूब पर एक गाना डाला था, जिसके बाद वह खुद के गाने बनाकर यूट्यूब पर डालने लगीं. गौरतलब है कि शर्ली ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की फिल्म 'मस्का' से सिनेमा की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं. इसके अलावा वह शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु दासानी के साथ फिल्म 'निकम्मा' में भी नजर आ चुकी हैं.


दीपिका और शोएब के बेटे की तबियत में सुधार, एक्ट्रेस बोलीं- 'अब हम उसका चेहरा साफ देख सकते हैं...', एक्टर ने बताया 'बेस्ट ईदी'