Sona Mohapatra Unknown Facts: 17 जून 1976 के दिन ओडिशा के कटक में जन्मी सोना ने अपनी पढ़ाई-लिखाई भुवनेश्वर से की. इसके बाद इंजीनियर कॉलेज से बीटेक की डिग्री ली और सिम्बॉयसिस से एमबीए किया. बता दें कि सिंगिंग करियर की शुरुआत करने से पहले सोना पैराशूट और मेडिकर जैसी कंपनियों में बतौर ब्रैंड मैनेजर जॉब कर चुकी हैं.


संगीत की दुनिया में यूं बनाई जगह


बतौर ब्रैंड मैनेजर जॉब करने के साथ-साथ सोना ने कई जिंगल्स बनाए थे. इसके बाद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मिली और उन्होंने सबसे पहले डेली-बेली में बेदर्दी राजा गाने को आवाज दी, जो लोगों के दिल को छू गई. सोना महापात्रा ने अपने करियर में जिया लागे न और अंबरसरिया जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं. हालांकि, वह अपने गानों से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में रहती हैं. 


मीटू मूवमेंट के दौरान लगाए थे आरोप


मीटू मूवमेंट के दौरान सोना ने म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े दो दिग्गजों पर आरोप लगाए थे. उस दौरान सोना महापात्रा ने ट्विटर पर अपनी बात रखी थी और कैलाश खेर और अनु मलिक पर अनुचित व्यवहार करने के आरोप लगाए थे. इस मामले में जब सोनू निगम ने दोनों का बचाव किया तो सोना उन पर भी भड़क गई थीं. 


जब गाने को लेकर सोना को मिली धमकी


बता दें कि सोना महापात्रा सिर्फ अपने बयानों की वजह से ही नहीं, बल्कि गाने की वजह से भी विवादों में रहीं. दरअसल, एक गाने की वजह से उन्हें मदारिया सूफी फांउडेशन ने धमकी दी थी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी. 


जब निशाने पर आए सलमान खान


गौरतलब है कि सोना महापात्रा के निशाने पर बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान भी आ चुके हैं. दरअसल, जब सलमान खान ने ट्विटर पर फिल्म भारत की शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी थी, तब सोना ने लिखा था, 'डियर ट्विटर! मैं इस इंसान को फॉलो नहीं कर रही हूं. मैं नहीं चाहती कि इस शख्स के ट्वीट मेरी टाइमलाइन पर दिखें. मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि आप इन विज्ञापन वाले ट्वीट्स को मेरी टाइमलाइन से हटा दें.' इसके बाद सोना को काफी ट्रोल किया गया था.


लैंगिक भेदभाव का मसला भी उठाया


बता दें कि लैंगिक भेदभाव जैसे मुद्दे पर भी सोना महापात्रा बेहद मुखर रही हैं. उन्होंने देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक आईआईटी बॉम्बे के इंटर कॉलेज फेस्टिवल मूड इंडिगो के ऑर्गनाइजर्स पर अपनी भड़ास जमकर निकाली थी. सिंगर ने फेसबुक पर आईआईटी बॉम्बे के नाम एक ओपन लेटर पोस्ट करते हुए उन पर जेंडर डिस्क्रिमिनेशन का आरोप लगाया था.


Kriti Sanon: सरेआम सिगरेट भी पी चुकी हैं आदिपुरुष की 'जानकी', कृति ने खुद बताया था स्मोकिंग का अनुभव