Video: कैरेक्टर और कपड़ो पर भद्दे कमेंट करने वाले शख्स की Taapsee Pannu ने सामने खड़ा कर के लगाई क्लास, छुड़ा दिए पसीने
रविवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली तापसी पन्नू ने एक बार खुद को ट्रोल करने वाले शख्स की फेस टू फेस जमकर क्लास लगाई थी.
![Video: कैरेक्टर और कपड़ो पर भद्दे कमेंट करने वाले शख्स की Taapsee Pannu ने सामने खड़ा कर के लगाई क्लास, छुड़ा दिए पसीने Birthday Special Taapsee Pannu got angry at the person who made bad comments on her character and clothes Video: कैरेक्टर और कपड़ो पर भद्दे कमेंट करने वाले शख्स की Taapsee Pannu ने सामने खड़ा कर के लगाई क्लास, छुड़ा दिए पसीने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/c6225dd04df9b3a130011b1b677da9fc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू आज यानि रविवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस दिन पर कई बॉलीवुड सितारे और उनके फैन्स उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. तापसी अपने काम के साथ अपने बेबाक अंदाज को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. आपको बता दें कि रणविजय सिंह के होस्ट किए गए ट्रोल पुलिस के एक एपिसोड में तापसी पन्नू ने अपने ट्रोल का आमना-सामना किया था.
रणविजय के शो ट्रोल पुलिस में पहुंची थी तापसी
शो में पहुंची तापसी ने कहा था कि वो उन लोगों के मनोविज्ञान को समझने के लिए उत्सुक हैं जो इंटरनेट की गुमनामी के पीछे उन पर हमला करते हैं. शो में तापसी पर भद्दे कमेंट करने वाले एक शख्स को बुलाया गया था. जिससे तापसी को मिलना था. शो की शुरुआत में ट्रोल को दूर से देखकर तापसी ने कहा था कि, वो मेरा पीछा करता है, मेरे बारे में सब कुछ जानता है. लेकिन अब उसके बारे में जानने की मेरी बारी है. बता दें कि लखनऊ के ट्रोल आशीष ने रणविजय से कहा कि वो वायरल होना चाहता है.
तापसी की ड्रेस पर उठाए सवाल
वहीं जब रणविजय ने उनसे सीधे तौर पर तापसी के लिए पोस्ट किए गए कमेंट्स के बारे में पूछा तो उन्होंने इनकार कर दिया. तापसी ने कहा, ये काफी लंबा कमेंट था आशीष, आप कैसे भूल सकते हैं? क्या मैं इसे आपको पढ़कर सुनाऊं?. इसके बाद तापसी ने आशीष द्वारा पोस्ट किया गया एक कमेंट पढ़ा, जिसमें उन्होंने उनके ड्रेसिंग सेंस की आलोचना की थी और कहा था कि वो भारतीय परंपराओं का उल्लंघन कर रही हैं.
ट्रोल ने किए थे तापसी पर भद्दे कमेंट
इसके बाद तापसी ने दूसरा कमेंट पढ़ा, जिसमें आशीष ने कहा था कि अगर वो छोटे कपड़े पहनकर तस्वीरें पोस्ट नहीं करेंगी तो कोई भी उनका पीछा नहीं करेगा और इस तरह वो पैसे कमाती है. ट्रोल के इस कमेंट को पढ़कर तापसी भड़क गईं उन्होंने कहा कि, इससे आपका क्या मतलब है? कि वो ऐसा करके पैसा कमाती है. क्या तारीका है मेरा पैसा कमाने का, मुझे समझाएं आप.
तापसी ने लगाई ट्रोल की क्लास
तापसी ने आगे ट्रोल की क्लास लगाते हुए कहा कि, नाम शबाना मैं मैंने सारे एक्शन सीन खुद किए है. तो तुम हंसना बंद करो. उन्होंने आगे कहा कि, एक स्वतंत्र महिला के रूप में इतना कुछ हासिल करने के बाद, समाज के पुरुषों द्वारा इस तरह की आलोचना करना बहुत ही अपमानजनक है. फिर काफी देर बाद आशीष को अपना गलती का एहसास होता है और वो तापसी से माफी मांगते है.
इन फिल्मों में आएगी नजर
बता दें कि तापसी को हाल ही में नेटफ्लिक्स पर फिल्म हसीन दिलरुबा में देखा गया था, जो विनील मैथ्यू द्वारा निर्देशित की गई थी. इसके अलावा उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिनमें स्पोर्ट्स बायोपिक शाबाश मिठू, लूप लापेटा, रश्मि रॉकेट और अनुराग कश्यप की दोबारा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
Kiara Advani Birthday Gift: कियारा आडवाणी को बर्थडे पर मिला खास गिफ्ट, हाथ लगी ये बहुत बड़ी फिल्म
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)