Tanay Chheda Birthday: सिनेमा को 'तारे जमीं पर' दिखा चुके हैं तनय छेदा, जानें अब क्या कर रहा यह सितारा?
Tanay Chheda: जब वह छोटे थे, तब उनका जलवा पूरी दुनिया ने देखा. फिर उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया से दूरी बना ली. बात हो रही है तनय छेदा की, जिनका आज बर्थडे है...
Tanay Chheda Than and Now: 27 जून 1996 के दिन मुंबई में जन्मे तनय छेदा भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. मुंद्रा-कच्छ के गुजराती कारोबारी घराने से ताल्लुक रखने वाले तनय ने अपनी पढ़ाई-लिखाई अमेरिका के चोएट रोजमेरी हॉल से की. बर्थडे स्पेशल में हम आपको तनय की जिंदगी से रूबरू करा रहे हैं. साथ ही, बता रहे हैं कि आजकल तनय कहां हैं और क्या कर रहे हैं?
ऐसा रहा तनय का करियर
तनय को सबसे पहले साल 2006 के दौरान शाहरुख खान की फिल्म डॉन: द चेज बिगेंस अगेन में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने जसजीत के बेटे दीपू का किरदार निभाया था. यह अर्जुन रामपाल के बचपन का रोल था. हालांकि, तनय को शोहरत साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म तारे जमीं पर से मिली. इस फिल्म में वह ईशान का किरदार निभाने वाले दर्शील सफारी के दोस्त बने थे.
स्लमडॉग से बुलंदी पर पहुंचे सितारे
2008 में रिलीज हुई फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर में तनय को जमाल के बचपन के किरदार में देखा गया था. 2010 में वह फिल्म माई नेम इज खान में जूनियर रिजवान के किरदार में नजर आए. साल 2011 के दौरान जर्मन फिल्म लिली द विच: द जर्नी ऑफ टू मैंडोलन में दिखे थे. तनय आखिरी बार 2019 के दौरान शॉर्ट फिल्म इररेस्पॉन्सिबल में नजर आए थे.
अब कहां हैं तनय छेदा?
एक्टिंग की दुनिया में बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते तनय को देश से लेकर विदेश तक में सराहा गया था. इसके अलावा उन्हें हॉलीवुड का प्रतिष्ठित अवॉर्ड SAG भी मिला था. बता दें कि तनय छेदा अब सात फेरों के बंधन में बंध चुके हैं. उन्होंने 12 जून 2023 के दिन बिजनेसवुमेन जुवेका पांडा से शादी की. तनय अब बेहद हैंडसम हो चुके हैं. वह भले ही बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा रहे हैं.