Harish Kalyan Unknown Facts: 29 जून 1990 के दिन चेन्नई (उस वक्त मद्रास) में जन्मे हरीश कल्याण आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने अपनी अदाकारी का जादू अब तक तमिल फिल्मों में ही दिखाया है. आज बर्थडे स्पेशल में हम आपको हरीश की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.  


विवादित फिल्म से शुरू हुआ करियर


हरीश ने सिनेमा में अपना पहला कदम सैमी की फिल्म सिंधु समवेली से रखा था. 2010 में रिलीज हुई इस फिल्म पर काफी विवाद हुआ था. दरअसल, इस फिल्म की कहानी एक महिला के संबंध उसके ही ससुर से दिखाए गए थे. ऐसे में इस फिल्म को काफी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. वहीं, कुछ समीक्षकों ने तो फिल्म को रेटिंग देने से ही इनकार कर दिया था. इसके बाद हरीश कल्याण अरिधु अरिधु फिल्म में नजर आए. यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर भले ही कमाल नहीं कर सकी, लेकिन हरीश के काम की काफी तारीफ हुई थी. 


इस फिल्म ने दिलाई शोहरत


इसके बाद हरीश ने कुतरम, चंदामामा, जय सियाराम आदि फिल्मों में भी काम किया. हालांकि, उन्हें शोहरत थ्रिलर फिल्म पोरियालन ने दिलाई. इस फिल्म में उन्होंने युवा सिविल इंजीनियर का किरदार निभाया, जो प्रॉपर्टी डिवेलपर बनना चाहता है. हालांकि, कुछ समय बाद वह स्कैम में फंस जाता है. इसके बाद हरीश की किस्मत की गाड़ी चल निकली. उन्हें धड़ाधड़ फिल्में मिलने लगीं और वह कामयाबी के शिखर पर चढ़ते चले गए. बता दें कि हरीश बिग बॉस तमिल में भी पार्टिसिपेट कर चुके हैं, जिसमें वह सेकेंड रनर अप रहे थे. 


गर्लफ्रेंड को बनाया अपना हमसफर


फिल्मी पर्दे पर तमाम हसीनाओं का दिल लूटने वाले हरीश कल्याण रियल लाइफ में एंटरप्रेन्योर नर्मदा उदयकुमार पर दिल हार बैठे. दोनों ने कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया और 2022 में शादी रचा ली. इसके बाद हरीश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी शादी की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि मैंने अरेंज मैरिज की है. उनका नाम नर्मदा उदयकुमार है. हम अपने परिजनों के माध्यम से मिले और एक-दूसरे को पसंद कर लिया. हम नए सफर पर निकल पड़े हैं और एक-दूसरे को पाकर बेहद खुश हैं.


Bobby Deol Love Story: पहली नजर में तान्या पर दिल लुटा बैठे थे बॉबी, इस तरह लिखी अपने इश्क की इबारत