Tanaaz Irani Birthday: इश्क के लिए तनाज ने समाज को मार दी थी ठोकर, 51 की उम्र में भी लगती हैं टीनएजर
Tanaaz Irani: इनकी त्चचा से उम्र का पता ही नहीं चलता. कहने को तो यह विज्ञापन की लाइन है, लेकिन तनाज ईरानी पर सटीक बैठती है.
Tanaaz Irani Unknown Facts: इश्क जब परवान चढ़ता है तो वह कोई हद नहीं देखता. नाते-रिश्ते हों या जाति-धर्म और उम्र हर किसी को दरकिनार कर देता है. कुछ ऐसा ही तनाज ईरानी की जिंदगी में भी हुआ. उन्होंने टीनएज में ही अपना जीवनसाथी चुन लिया, जिसके लिए उन्होंने अपने समाज से दूरी तक कबूल कर दी. हालांकि, उनकी जिंदगी में इश्क ने दूसरी बार भी दस्तक दी और इस बार उन्होंने उम्र भी नजरअंदाज कर दी. बर्थडे स्पेशल में आज हम रूबरू होते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस तनाज ईरानी की लव लाइफ से...
तीन बच्चों की मां, फिर भी लगती हैं जवां
मुंबई में 8 अप्रैल 1972 के दिन जन्मी तनाज ईरानी आज की तारीख में तीन बच्चों की मां हैं. उनकी सबसे बड़ी बेटी 31 साल की है, लेकिन तनाज ईरानी को देखकर कतई नहीं लगता कि वह 51 साल की हो चुकी हैं. फैंस को वह अब भी टीनएजर लगती हैं. बता दें कि तनाज ने अपनी पढ़ाई-लिखाई मुंबई में ही की थी.
कम उम्र में परवान चढ़ा इश्क
तनाज के सिर पर इश्क का खुमार बेहद कम उम्र में ही चढ़ गया था. उन्होंने जाने-माने स्टेज और ड्रामा आर्टिस्ट फरीद कुरीम से शादी कर ली थी. तनाज ने प्यार के खुमार में शादी तो कर ली, लेकिन अपने समाज की नाराजगी मोल ले ली. दूसरे धर्म के व्यक्ति से शादी करने की वजह से पारसी समुदाय ने उन्हें समाज से निकाल दिया, लेकिन तनाज को कोई फर्क नहीं पड़ा. वहीं, जब तनाज महज 20 साल की थीं, तब उन्होंने बेटी जैनी कुरीम को जन्म दे दिया था. तनाज के लिए मुश्किल वाली बात यह रही कि समाज के दायरे को तोड़कर की गई उनकी यह शादी ज्यादा वक्त तक नहीं चली और जल्द ही दोनों का तलाक हो गया.
तलाक के बाद की एक्टिंग
फरीद कुरीम से तलाक के बाद तनाज ने टीवी और फिल्मों की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में कहो न प्यार है फिल्म से की थी. इसके बाद वह हमारा दिल आपके पास है से लेकर गोलमाल 3 तक में नजर आईं. इसके अलावा उन्होंने जबान संभाल के, कहानी घर घर की और अपना टाइम भी आएगा समेत तमाम सीरियल्स में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया.
फिर लांघा उम्र का बंधन
साल 2006 में तनाज की जिंदगी में एक और शख्स ने एंट्री की. यह कोई और नहीं, गुरुकुल फेम बख्तियार ईरानी थे, जिनसे तनाज को मोहब्बत हो गई. इस बार तनाज के सामने उम्र का बंधन था, क्योंकि बख्तियार उनसे आठ साल छोटे थे. ऐसे में बख्तियार का परिवार इस शादी के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था. इस रिश्ते को शादी के बंधन बांधने में बख्तियार की बहन और एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी ने मदद की, जिसके बाद 16 मार्च 2007 को दोनों हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. दोनों के दो बच्चे जियस और जारा हैं. वहीं, बड़ी बेटी जैनी अपने पिता के साथ रहती हैं, लेकिन वह अक्सर तनाज से मिलने भी आती हैं.
Indian Idol: 'रिएलिटी जैसा कुछ रह नहीं गया था', मिनी माथुर ने बताई 'इंडियन आइडल' छोड़ने की वजह