Sonal Vengurlekar Unknown Facts: 7 O' Clock से भले ही उन्होंने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा, लेकिन 'कुछ तो लोग कहेंगे' से उन्हें पहचान मिली. फिर 'आरके लक्ष्मण की दुनिया' घूमने के बाद उन्होंने 'पुलिस फैक्ट्री' खोली, 'शास्त्री सिस्टर्स' बनीं और फिर 'कुमकुम भाग्य' से अपनी तकदीर संवार ली. बात हो रही है सोनल वेंगुर्लेकर की, जो आजकल 'कुंडली भाग्य' से अपनी किस्मत चमका रही हैं. 12 जून 1993 के दिन मुंबई में जन्मी सोनल आज अपना बर्थडे मना रही हैं. आइए जानते हैं उनकी जिंदगी के कुछ किस्से...


सोनल को ऐसे मिली थी पहचान


अपने माता-पिता की इकलौती संतान सोनल ने मुंबई विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया था. उन्होंने साल 2006 में कन्नड़ फिल्म 7 O' Clock से सिनेमा की दुनिया में कदम रख दिया था. हालांकि, टीवी इंडस्ट्री में उन्होंने कुछ तो लोग कहेंगे सीरियल से एंट्री की. सोनल को असल पहचान शास्त्री सिस्टर्स सीरियल में देवयानी शास्त्री की भूमिका निभाकर मिली. 


Metoo कैंपेन में सुनाई थी आपबीती


बता दें कि जब देश में Metoo कैंपेन जोरों पर था, उस दौरान सोनल ने भी आपबीती सुनाई थी. सोनल ने बताया था, 'जब मैं स्ट्रगल कर रही थी, उस दौरान एक कास्टिंग वेबसाइट के जरिए उनकी मुलाकात राजा बजाज से हुई. राजा ने मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया, लेकिन मैं सही से डायलॉग नहीं बोल पाई. इसके बाद राजा ने मुझे कपड़े बदलने और फोटो सेशन के लिए तैयार होने को कहा. साथ ही, प्राइवेट पार्ट पर लगाने के लिए एक क्रीम भी दी. इसके बाद राजा मुझे एक होटल में ले गया. उसने मुझे बड़ी एक्ट्रेस बनाने का झांसा दिया. साथ ही, अभद्र शर्त भी रखी.'


सोनल के खिलाफ भी लगा था आरोप


बता दें कि इस मामले में सोनल ने पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद राजा की पत्नी और बेटी शीना ने सोनल पर वसूली करने का आरोप लगाया था. शीना का आरोप था कि सोनल ने उसके पिता से तीन लाख रुपये मांगे थे. जब तीन लाख रुपये देने से इनकार किया गया, तब वह डेढ़ लाख रुपये मांगने लगी थी. 


Ajmer 92: सैकड़ों लड़कियों का बलात्कार... ब्लैकमेल... आत्महत्या... पढ़ें दिल दहला देने वाली असली कहानी