Vicky Kaushal Unknown Facts: वैसे तो जगह के नाम का सूरत और सीरत से कोई लेना-देना नहीं होता, लेकिन विक्की कौशल इस मामले में एकदम अलग हैं. पंजाब के होशियारपुर में जन्मा यह कलाकार शक्ल-सूरत के मामले में भी होशियार निकला. उनका बचपन भले ही चॉल में बीता, लेकिन इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर अपनी काबिलियत साबित की. अब सवाल यह उठता है कि इंजीनियरिंग के बाद विक्की की जिंदगी में एक्टिंग ने जगह कैसे बनाई? उनकी जिंदगी ने आखिर यह करवट कैसे ली? आइए जानते हैं...


चॉल में गुजरा पूरा बचपन


पंजाब के होशियारपुर से ताल्लुक रखने वाले विक्की कौशल का जन्म 16 मई 1988 के दिन मुंबई की एक चॉल में हुआ था. उनका पूरा बचपन 10x10 के कमरे में गुजरा, जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे. उनके पिता श्याम कौशल फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन डायरेक्टर हैं, जबकि मां वीना कौशल हाउसवाइफ हैं. 


इंजीनियरिंग छोड़कर बने एक्टर


स्कूलिंग के बाद विक्की ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की. हालांकि, पढ़ाई के दौरान ही उन्हें एहसास हो गया था कि वह ऑफिस जॉब के लिए नहीं बने हैं. दरअसल, मुंबइया नगरी में पले-बढ़े विक्की कौशल को बचपन से ही सिनेमा देखने और एक्टिंग करने का शौक था. ऐसे में पढ़ाई के बाद उन्होंने एक्टिंग सीखना शुरू कर दिया और किशोर नामित कपूर की एक्टिंग क्लास ज्वाइन कर ली. उन्होंने लगातार थिएटर किया और फिल्मों के लिए ऑडिशन भी देते रहे. हालांकि, शुरुआत में उनके हाथ कामयाबी नहीं लगी. 


इस फिल्म ने पलट दी किस्मत


2012 में रिलीज हुई 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से विक्की कौशल के फिल्मी सफर की शुरुआत हुई. दरअसल, इस फिल्म में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. इसके बाद वह 'लव शव ते चिकेन खुराना' में नजर तो आए, लेकिन शोहरत नहीं मिली. फिर एक ऐसी फिल्म आई, जिसने विक्की की गाड़ी को कामयाबी के ट्रैक पर डाल दिया. यह फिल्म थी मसान, जिसका डायलॉग 'ये दुख काहे खत्म नहीं होता बे' असल जिंदगी में भी विक्की के दुख-दर्द को दूर कर गया. दरअसल, इस फिल्म से विक्की को पहचान मिली और उनकी एक्टिंग को सराहा गया. 


इन फिल्मों में भी दिखाई अभिनय की झलक


मसान के बाद विक्की कौशल रमन राघव, संजू, मनमर्जियां समेत कई फिल्मों में नजर आए. इसके बाद 2019 में रिलीज हुई 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' ने विक्की को कामयाबी के शिखर पर पहुंचा दिया. वहीं, 'सरदार उधम' ने हर किसी को विक्की कौशल की एक्टिंग का कायल बना दिया. फिल्मी सफर के दौरान विक्की का नाम तापसी पन्नू, श्वेता त्रिपाठी और भूमि पेडनेकर के साथ जुड़ा, लेकिन उनके दिल में कटरीना कैफ बसी थीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कटरीना को उनकी पहली फिल्म से पसंद करने लगे थे और 9 दिसंबर 2021 को आखिरकार उन्हें अपनी जिंदगी की हीरोइन बनाने में कामयाब रहे.


The Kapil Sharma Show: गुनीत मोंगा ने इस वजह से लिखा था पूर्व राष्ट्रपति को खत, ऑस्कर विनिंग प्रोड्यूसर ने किया खुलासा