Vijay Deverakonda Unknown Facts: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाने वाले विजय देवरकोंडा का आज बर्थडे है. विजय भले ही आज कामयाबी के शिखर पर हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब उनके पास रेंट देने के लिए भी पैसे नहीं होते थे. बर्थडे स्पेशल में हम आपको विजय देवरकोंडा के संघर्ष से रूबरू करा रहे हैं. 


हैदराबाद में हुआ था विजय का जन्म


9 मई 1989 के दिन हैदराबाद में जन्मे विजय देवरकोंडा आज जिस मुकाम पर हैं, उसे हासिल करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. तेलुगू परिवार में जन्मे विजय के पिता देवरकोंडा गोवर्धन राव साउथ इंडियन टीवी स्टार रह चुके हैं. इसके बावजूद उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. आपको जानकर हैरानी होगी कि विजय देवरकोंडा का परिवार उन्हें उनके नाम से नहीं, बल्कि 'राउडी' कहकर बुलाता है. इसके पीछे की वजह बेहद दिलचस्प है. दरअसल, विजय बचपन से ही काफी मुंहफट थे, जिसके चलते उन्हें 'राउडी' कहा जाता है. 


2011 में किया था डेब्यू


फिल्मी करियर की बात करें तो विजय देवरकोंडा ने साल 2011 में आई फिल्म 'नुव्विला' से डेब्यू किया था. उन्होंने एक एक इंटरव्यू में बताया था कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कई बार ऐसा भी हुआ कि उनके पास किराया देने तक के पैसे नहीं होते थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. 


इस फिल्म से मिली 'विजय'


'नुव्विला' के बाद विजय देवरकोंडा ने 'डियर कामरेड', 'मेहनती' और 'वर्ल्ड फेमस लवर' आदि कई धांसू फिल्मों में काम किया. हालांकि, उन्हें पहचान 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' से मिली. इस फिल्म का हिंदी में भी रीमेक किया गया, जिसका नाम कबीर सिंह था. बता दें कि विजय देवरकोंडा ने लाइगर फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन कामयाबी उनके हाथ नहीं लगी. एक्टिंग के अलावा विजय देवरकोंडा फिल्म निर्माता भी हैं. उनकी कंपनी का नाम 'हिल एंटरटेनमेंट' है. इसके अलावा राउडी वियर के नाम से उनका क्लोथिंग ब्रांड भी है.  


Sai Pallavi Birthday: लव लेटर पर मार, धर्म पर तकरार और विज्ञापन से इनकार... ये बातें जान आपको भी साई पल्लवी से हो जाएगा प्यार