Vindu Dara Singh Unknown Facts: मान्यता है कि बजरंगी बली बाल ब्रह्मचारी थे, लेकिन रील लाइफ में 'हनुमान' बने शख्स की कहानी इससे अलग है. उन्होंने अपनी जिंदगी में एक नहीं, दो-दो बार शादी की. दरअसल, बात हो रही है विंदू दारा सिंह की, जो कई सीरियल में हनुमान का किरदार निभा चुके हैं और जिन्होंने असल जिंदगी में दो बार शादी भी की है. आज विंदू का बर्थडे है तो हम आपको उनकी जिंदगी के किस्सों से रूबरू कराते हैं. 


पर्दे के हनुमान ने दो बार की शादी


6 मई 1964 के दिन मुंबई में जन्मे विंदू मशहूर पहलवान और एक्टर दारा सिंह के बेटे हैं. वैसे तो विंदू कई सीरियल और फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन वह प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा निजी जिंदगी के चलते चर्चा में रहते हैं. यूं कह लीजिए कि विवादों और विंदू का चोली दामन सा साथ रहा है. अपने पिता की तरह विंदू ने भी पर्दे पर बजरंगी बली का किरदार कई बार निभाया. बजरंगी बली को बाल ब्रह्मचारी कहा जाता है, लेकिन उनका किरदार निभाने वाले विंदू अपनी जिंदगी में दो बार इश्क फरमा चुके हैं. वहीं, पहली पत्नी से तलाक के बाद दूसरी शादी भी कर चुके हैं. 


ऐसे हुई थी पहली मोहब्बत


यह बात उस दौर है, जब आम घरों में इश्क की चर्चा पर पाबंदी होती थी. दरअसल, यह दौर 90 के दशक का था. विंदू को उस जमाने की मशहूर एक्ट्रेस फराह नाज से मोहब्बत हो गई थी. आलम यह था कि फराह ने जब तक विंदू का प्यार कबूल नहीं किया, तब तक वह उनके पीछे पड़े रहे थे. दरअसल, फराह नाज जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू की बहन हैं. कहा जाता है कि दोनों की मुलाकात भी तब्बू ने ही कराई थी. 


बस यूं हुई थी कयामत...


जानकारों की मानें तो तब्बू अपनी बहन फराह को फिल्म कयामत से कयामत तक दिखाने ले गई थीं. वहां विंदू पहले से मौजूद थे. तब्बू ने दोनों की मुलाकात कराई और उन्हें फराह का तगड़ा फैन बताया. कुछ समय बाद तब्बू, फराह और विंदू ने डांस क्लास जॉइन की, जहां विंदू ने एक दिन एक्ट्रेस से सीधे शादी के लिए पूछ लिया. फराह ने तुरंत कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन विंदू ने भी हार नहीं मानी. वह उनके पीछे पड़े रहे, जिसके बाद आखिर में फराह ने उनकी मोहब्बत कबूल कर ली. करीब दो साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर अपने सपनों को सात फेरों के बंधन में बांध लिया. 


चंद साल में ही इश्क बेहाल


जिन फराह के इश्क में विंदू एक वक्त पर पागल थे, शादी के बाद उन्हीं फराह के साथ उनकी तनातनी बढ़ने लगी. साल 2001 में दोनों के घर बच्चे ने जन्म लिया, लेकिन वह भी इस रिश्ते में आई दरारों को भर नहीं पाया. 2002 में दोनों अलग हो गए. फराह ने 2003 में सुमित सहगल से शादी कर ली, जबकि विंदू दारा सिंह भी 2006 में मॉडल डिनो उमारोवा के साथ दोबारा सात फेरों के बंधन में बंध गए. 


ऐसा रहा विंदू का करियर


विंदू दारा सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 1994 में फिल्म करन से डेब्यू किया था. वह पार्टनर, गर्व, मैंने प्यार क्यूं किया, हाउसफुल समेत कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. 2009 में उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस जीता था. हालांकि, वह विवादों में भी रहे. उन पर आईपीएल में फिक्सिंग करने के आरोप भी लगे थे.


जब मैक्सिकन फूड खाने के बाद Priyanka Chopra ने कर दिया था ऐसा शर्मनाक काम, भूलना चाहती हैं याद