Mallika Dua Unknown Facts: सोशल मीडिया ने तमाम लोगों की जिंदगी बनाई. इनमें से एक मल्लिका दुआ भी हैं. 17 जुलाई 1989 के दिन दिल्ली में जन्मी मल्लिका के पापा भले ही विनोद दुआ हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पहचान अपने दम पर बनाई. मल्लिका अभिनेत्री, हास्य कलाकार और लेखिका हैं. वह अपनी ऑन-पॉइंट कॉमिक टाइमिंग के लिए जानी जाती हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको मल्लिका दुआ की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 


ऐसे शुरू हुआ मल्लिका का करियर


मशहूर पत्रकार विनोद दुआ के घर में जन्मी मल्लिका आधी-पंजाबी और आधी-तमिल ब्राह्मण हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली से की, जिसके बाद दिल्ली में ही ग्रैजुएशन की. इसके बाद मल्लिका ने अमेरिका के फ्रैंकलिन और मार्शल कॉलेज से थिएटर मेजर का कोर्स भी किया. हालांकि, उन्होंने अपने मल्लिका ने अपना करियर विज्ञापन कंपनी मैककेन एरिक्सन में बतौर ट्रेनी शुरू किया था.


मुंबई में मल्लिका को मिला मुकाम


पढ़ाई पूरी करने के बाद मल्लिका 2016 के दौरान मुंबई चली गई थीं. वह फुलटाइम एंटरटेनर बनना चाहती थीं.  माया नगरी में एक साल बिताने के बाद 2017 में उन्होंने यूट्यूब चैनल लॉन्च किया. यहां वीडियो बनाने के साथ-साथ वह 'ऑल इंडिया बकचोद' में भी नजर आईं. इसके बाद उन्हें जाने-माने कॉमेडियन अमुक राजा के साथ 'गर्लियापा' के पहले एपिसोड में देखा गया. बता दें कि फिल्मी पर्दे पर भी मल्लिका हाथ आजमा चुकी हैं. उन्होंने वेब सीरीज 'द ट्रिप' और फिल्म 'हिंदी मीडियम' में भी अहम भूमिकाएं निभाईं. 


किंग खान के साथ भी कर चुकीं कॉमेडी


'द ट्रिप' में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकीं मल्लिका दुआ इसके दूसरे सीजन में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ भी काम कर चुकी हैं. बता दें कि फिल्म 'जीरो' में मल्लिका ने गेस्ट रोल निभाया था. इसके अलावा वह ‘इंदु की जवानी’ फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. बता दें कि महिला सशक्तीकरण को लेकर भी मल्लिका काफी एक्टिव रहती हैं. 


Parineeti Chopra और राघव चड्ढा के रिसेप्शन से जुड़ी बड़ी अपडेट आई सामने, जानिए- कहां होगी पार्टी? फूड टेस्टिंग के लिए पहुंचे थे पैरेंट्स