Birthday Special Nikhil Dwivedi: जब 'दबंग 3' के प्रोड्यूसर ने एक्टिंग करियर के लिए इस बड़ी नौकरी को कर दिया था किक
Nikhil Dwivedi Birthday: 'शोर इन द सिटी' में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले निखिल द्विवेदी आज अपने 44वें बर्थडे को सेलिब्रेट कर रहे हैं.
![Birthday Special Nikhil Dwivedi: जब 'दबंग 3' के प्रोड्यूसर ने एक्टिंग करियर के लिए इस बड़ी नौकरी को कर दिया था किक birthday special When Dabangg 3 Producer Nikhil Dwivedi left the Bank job for Acting Career Birthday Special Nikhil Dwivedi: जब 'दबंग 3' के प्रोड्यूसर ने एक्टिंग करियर के लिए इस बड़ी नौकरी को कर दिया था किक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/24/b3faa255b62fcc8afb870219bf0d2df21669306389800462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nikhil Dwivedi Birthday: 'रावन (Raavan)' में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) जैसी बड़ी एक्ट्रेस (Actress) के साथ काम करने वाले निखिल द्विवेदी आज अपने 44वें बर्थडे (Birthday) को एंजाय कर रहे हैं. निखिल द्विवेदी एक्टिंग (Acting) में वो नाम नहीं कमा पाए जिसके लिए वो एक बेहतरीन नौकरी को लात मारकर मुम्बई (Mumbai) अपने सपने को पूरा करने के लिए आए थे. निखिल द्विवेदी के बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं कि आखिर निखिल ने किस नौकरी को किक कर फिल्मों की राह ली थी.
इस नौकरी को किया था किक
कानपुर में पैदा हुए निखिल द्विवेदी किसी वक्त में एक इलेक्ट्रॉनिक की शॉप में काम किया करते थे. इस काम करने के बाद उन्होंने अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक में जॉब करना शुरू कर दिया. हालांकि उनका दिल हमेशा से फिल्मों में काम करने के लिए बैचैन रहता था और इसी वजह से निखिल द्विवेदी ने उस बैंक की नौकरी को किक करके फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर बनने के लिए मुम्बई आ गए.
इस फिल्म से मिला मौका
मुम्बई आने के बाद काफी दिनों तक निखिल द्विवेदी ने संघर्ष किया और फिर उनकी किस्मत ने उनका साथ दिया और उन्हें मिथुन चक्रवर्ती और अमृता राव के साथ फिल्म 'माई नेम इज एंथनी गोंसाल्विस' में एक्टर के रूप में काम करने का मौका मिल गया. इसके बाद निखिल ने कुछ और फिल्मों में काम किया लेकिन वो बतौर अभिनेता फिल्म इंडस्ट्री में कोई कमाल नहीं दिखा पाए.
असफलता के बाद बने प्रोड्यूसर
जब निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) का एक्टिंग में जादू नहीं चला तो उन्होंने फिल्मों में पैसा लगाने के बारे में सोचा और सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3 (Dabangg 3)' और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की 'वीरे दी वेडिंग (Veere Di Wedding)' में बतौर निर्माता शामिल हुए. निखिल द्विवेदी आज भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं. इसके अलावा वो इंस्टाग्राम (Instagram) पर काफी वक्त बिताते हैं.
सलमान से लेकर दीपिका तक... ये हैं कॉलेज ड्रापआउट सितारें, पूरी लिस्ट देख रह जाएंगे हैरान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)