Anurag Basu Unknown Facts: सबसे पहले वह सिनेमा का 'साया' बने और फिर 'मर्डर' के मास्टर हो गए। जब उनकी काबिलियत समझ फैंस ने 'तुमसा नहीं देखा' कह दिया तो वह 'गैंगस्टर' की तलाश में निकल पड़े। इसके बाद पहले उन्होंने लोगों को 'बर्फी' चखाई तो बाद में 'लूडो' भी खेलने लगे. दरअसल, बात हो रही है बॉलीवुड के बेमिसाल डायरेक्टर अनुराग बसु की. आज बर्थडे स्पेशल में हम रूबरू होते हैं उनकी जिंदगी से...
भिलाई में हुआ था जन्म
8 मई 1970 के दिन भिलाई में जन्मे अनुराग बसु बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में बना चुके हैं, जिसकी वजह से फैंस उनके कायल हैं। सुब्रतो बसु और दीपशिखा बसु के लाडले अनुराग आज भले ही बेहद कामयाब हैं, लेकिन उनकी जिंदगी के कई पन्ने संघर्ष से भरे हुए हैं। खुद मौत को मात देने वाले अनुराग अपने पिता की मौत के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हैं।
ब्लड कैंसर को दे चुके मात
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अनुराग एक वक्त पर ब्लड कैंसर की चपेट में आ गए थे। उस वक्त वह पिता बनने वाले थे। हालांकि, उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और इस गंभीर बीमारी से जूझकर जिंदगी की जंग जीत ली। बता दें कि एक दौर ऐसा भी रहा, जब इस बीमारी की वजह से अनुराग बुरी तरह टूट गए थे और अपनी उम्मीद तक खो चुके थे। इसके बाद परिवार ने उन्हें हिम्मत दी, जिसके बाद उन्होंने ब्लड कैंसर जैसी बीमारी को मात दे दी।
पिता की मौत के लिए खुद को मानते हैं जिम्मेदार
अब सवाल यह उठता है कि अपने पिता की मौत के लिए अनुराग खुद को जिम्मेदार क्यों मानते हैं? दरअसल, यह किस्सा उस वक्त का है, जब काइट्स फिल्म बनाने की तैयारी चल रही थी। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अनुराग ने बताया था कि उस दौरान वह एक सीरियल के लिए डेथ सीन लिख रहे थे। अचानक वह सोचने लगे कि अगर मेरे पिता का देहांत हो जाए. उस रात अनुराग अपने पिता के कमरे में गए और उनके गले लग गए. कुछ समय बाद उनके पिता को हार्ट अटैक पड़ा और उनका निधन हो गया. अनुराग आज भी इस घटना के लिए खुद को ही जिम्मेदार मानते हैं।
हॉलीवुड की इस मूवी के लिए शाहरुख खान को भी किया गया था अप्रोच, बादशाह ने नहीं लिया था इंट्रेस्ट