Harshad Chopda Birthday: चार-चार हसीनाओं संग दिल लगा चुके हर्षद! सुशांत के डायलॉग्स चुराने का भी लगा था आरोप
Harshad Chopda: टीवी पर वह रिश्तों की अहमियत बताते नजर आते हैं, लेकिन असल जिंदगी में कई हसीनाओं से दिल लगा चुके हैं. बात हो रही है हर्षद चोपड़ा की, जिनका आज बर्थडे है.
![Harshad Chopda Birthday: चार-चार हसीनाओं संग दिल लगा चुके हर्षद! सुशांत के डायलॉग्स चुराने का भी लगा था आरोप Birthday Special Yeh Rishta Kya kehlata hai actor harshad chopra love life affair controversy with sushant singh rajput Harshad Chopda Birthday: चार-चार हसीनाओं संग दिल लगा चुके हर्षद! सुशांत के डायलॉग्स चुराने का भी लगा था आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/17/b117e159b61610f7b88389850b0cdb411684299231240656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Harshad Chopda Unknown Facts: पहले उन्होंने ममता में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया. फिर अपने फैंस को 'किस देश में है मेरा दिल' बताया. दरअसल, हम टीवी की दुनिया के मशहूर अभिनेता हर्षद चोपड़ा के बारे में बात कर रहे हैं, क्योंकि आज उनका जन्मदिन है. महाराष्ट्र के गोंदिया में 17 मई 1983 के दिन जन्मे हर्षद आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. न सिर्फ अपनी बेहतरीन अदाकारी, हर्षद अपने शानदार लुक्स की वजह से भी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. बता दें कि हर्षद अपनी जिंदगी में कई हसीनाओं के साथ दिल्लगी कर चुके हैं. वहीं, उन पर सुशांत सिंह राजपूत के डायलॉग्स चुराने का आरोप भी लग चुका है.
इन एक्ट्रेस से जुड़ा हर्षद का नाम
'किस देश में है मेरा दिल' में हर्षद चोपड़ा और एक्ट्रेस अदिति गुप्ता की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. कहा जाता है कि काम करने के दौरान दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे, लेकिन जब हर्षद ने शो छोड़ा तो अदिति और उनके रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगीं और आखिर में ब्रेकअप तक पहुंच गईं. इसके बाद हर्षद का नाम एक्ट्रेस सृति झा के साथ जुड़ा. दोनों ने 'सौभाग्वयवती भव:' सीरियल में साथ काम किया, जिसके चलते उनके अफेयर की अटकलें लगने लगीं. हालांकि, एक इंटरव्यू में हर्षद ने सृति को अपना दोस्त बताया था.
यहां भी लगा हर्षद का दिल
हर्षद ने सीरियल बेपनाह में भी काम किया. उस वक्त उनके और जेनिफर विंगेट के अफेयर की अटकलें लगाई गईं. इस वक्त हर्षद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में प्रणाली राठौड़ के साथ काम कर रहे हैं, जिसके बाद उनके अफेयर की चर्चा होने लगी. हालांकि, एक इंटरव्यू में हर्षद ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने कहा था कि लोग हमें साथ देखना चाहते हैं, लेकिन उनके चाहने से कुछ नहीं होगा. मैं अभी सिंगल हूं और अपने काम पर ध्यान दे रहा हूं.
इस विवाद में फंस चुके हर्षद
बता दें कि हर्षद ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ किस देश में है मेरा दिल में काम किया था. इस सीरियल में सुशांत ने हर्षद के छोटे भाई का किरदार निभाया था. दरअसल, एक्टर पर आरोप लगा था कि उन्होंने शो में सुशांत सिंह राजपूत के डायलॉग्स चुराए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोशन भिंडर ने हर्षद चोपड़ा पर सुशांत सिंह राजपूत के डायलॉग्स काटने का आरोप लगाया था, जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)