Amardeep Jha Birthday: 'दुश्मन' बनकर अभिनय की दुनिया में छाई थीं अमरदीप, अनुष्का और रितेश तो मानते हैं 'मां'
Amardeep Jha: अपने किरदार से फैंस के दिल जीतने का हुनर उन्हें आता है. उनका अंदाज ही ऐसा है कि उनका हर किरदार याद किया जाता है. बात हो रही है अमरदीप झा की, जिनका आज बर्थडे है.
![Amardeep Jha Birthday: 'दुश्मन' बनकर अभिनय की दुनिया में छाई थीं अमरदीप, अनुष्का और रितेश तो मानते हैं 'मां' Birthday Special yeh rishta kya kehlata hai fame Amardeep Jha career films serials family lifestyle net worth unknown facts Amardeep Jha Birthday: 'दुश्मन' बनकर अभिनय की दुनिया में छाई थीं अमरदीप, अनुष्का और रितेश तो मानते हैं 'मां'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/14/fae9e6a8eb033d2effb779910cecdb6e1686709820465656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amardeep Jha Unknown Facts: 14 जून 1960 के दिन बिहार में जन्मी अमरदीप झा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी अपनी अदाकारी के जलवे दिखा चुकी हैं. साल 1997 में टीवी सीरियल अमानत से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली अमरदीप ने साल 1998 के दौरान बॉलीवुड डेब्यू भी कर लिया था. वह सबसे पहले संजय दत्त, काजोल और आशुतोष राणा अभिनीत फिल्म दुश्मन में नजर आई थीं.
टीवी की दुनिया में भी खूब कमाया नाम
बता दें कि अमरदीप ने बड़े पर्दे पर जिस तरह अपने अभिनय का जादू चलाया, उतनी ही कामयाबी उन्हें छोटे पर्दे पर भी हासिल हुई. स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अमरदीप झा ने शंकरी ताई का किरदार निभाया था, जो काफी लोकप्रिय हुआ और दर्शकों ने भी इसे काफी ज्यादा पसंद किया था. इसके अलावा वह आवाज - दिल से दिल तक, रेत, सिंदूर तेरे नाम का, जब लव हुआ, जमेगी जोड़ी डॉट कॉम, सपना बाबुल का... बिदाई, बा बहू और बेबी, मात पिता के चरणों में स्वर्ण, मेरा नाम करेगी रोशन, एक हजारों में मेरी बहना है, कुछ तो लोग कहेंगे समेत तमाम सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.
बन चुकी हैं शरमन जोशी और अनुष्का शर्मा की मां
बता दें कि अमरदीप झा ने बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों के साथ भी काम किया है. 1998 के दौरान उन्होंने फिल्म जख्म में काम किया था, जिसमें लीड रोल अजय देवगन ने निभाया था. साल 2002 के दौरान शाहरुख खान वाली देवदास में भी अमरदीप ने काम किया था. 2004 के दौरान वह अमिताभ बच्चन और जॉन अब्राहम स्टारर ऐतबार में नजर आईं. आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स में वह शरमन जोशी की मां बनी थीं. वहीं, फिल्म पीके में उन्होंने अनुष्का शर्मा की मां का किरदार निभाया था.
बेटी भी मशहूर टीवी एक्ट्रेस
गौरतलब है कि अमरदीप झा अब तक करीब एक दर्जन टीवी सीरियल्स में अहम किरदार निभा चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने फिल्मी दुनिया में भी जमकर अपना जादू चलाया. बता दें कि उनकी बेटी भी अभिनय की दुनिया में नाम कमा रही हैं. अमरदीप की बेटी का नाम श्रिया झा है. वह मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं और कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)