Bishan Singh Bedi Funeral: बीते दिन इंडियन क्रिकेट के पूर्व गेंदबाज औऱ एक्टर अंगद बेदी के पिता बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) ने दुनिया को अलविदा कह दिया. बिशन सिंह बेदी ने 77 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वहीं आज यानि मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें अंगद बेदी और नेहा धूपिया ने नम आंखों के साथ उनके विदाई दी.
दिल्ली में हुआ बिशन सिंह बेदी का अंतिम संस्कार
बिशन सिंह बेदी का अंतिम संस्कार नई दिल्ली में लोधी रोड़ शवदाह गृह में किया गया. जिसका कुछ तस्वीरें अब Instant Bollywood ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अपने पिता को अंतिम विदाई देते हुए अंगद बेदी काफी भावुक नजर आए. इस दौरान अंगद के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस नेहा धूपिया भी अंतिम क्रिया की कुछ रस्में निभाती हुई नजर आ रही हैं.
अंतिम संस्कार में शामिल हुई दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर
वहीं नेहा और अंगद के अलावा तस्वीरों में हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी नजर आ रही हैं. जिनके चेहरे पर इस दौरान काफी मायूसी नजर आईं. बता दें कि बिशन सिंह बेदी पिछले काफी वक्त से बीमार थे. जिसके चलते उनका बीते दिन यानि 23 अक्टूबर को निधन हो गया. इस खबर के बाद उनके परिवार के लोग सदमे में है. अंगद ने अपने पिता को याद करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था और उसके साथ एक स्पेशल नोट भी लिखा था.
इन सितारों ने दी बिशन सिंह बेदी को श्रद्धांजलि
बता दें कि बिशन सिंह बेदी के निधन से ना सिर्फ क्रिकेट जगत में बल्कि बॉलीवुड में भी शौक की लहर दौर पड़ी है. कई सेलेब्स इस दुख की घड़ी में अंगद बेदी और नेहा धूपिया का सांत्वना दे रहे हैं. साथ ही सलमान खान, शाहरुख खान, अनुपम खेर और अमिताभ बच्चन जैसी फिल्मी हस्तियों ने बिशन सिंह बेदी को श्रद्धांजलि भी दी है.
ये भी पढ़ें-