अनुराग कश्यप ने 'मसान' के लिए अखिलेश सरकार से लिए थे 2 करोड़ रुपये: भाजपा
बीजेपी नेता तजेंद्रपाल बग्गा ने हाल ही में अनुराग कश्यप पर फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपए लेने के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद अनुराग कश्यप ने भी उन्हें जवाब दिया है.
भाजपा ने फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप पर आरोप लगाया है कि पूर्व में यूपी की अखिलेश सरकार ने 'मसान' फिल्म के निर्माण के लिए अनुराग कश्यप को 2 करोड़ दिए थे. अब ऐसी ही राशि अनुराग कश्यप 'सांड की आंख' और 'मुक्केबाज' फिल्म के लिए योगी सरकार से मांग रही है. भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि अनुराग कश्यप का मोदी द्वेष की वजह का अब पर्दाफाश हो गया है. अनुराग ऐसे ही धन इकट्ठा करते रहे हैं. इसके सर्मथन मे भाजपा ने तीन पत्र जारी किए हैं जो सदस्य सचिव, सूचना और संपर्क विभाग, उतरप्रदेश के हैं.
पहले पत्र में साफ-साफ लिखा है कि अनुराग कश्यप के 11 दिसंबर 2014 के पत्र के जवाब में सूचना संपर्क विभाग, यूपी ने 1 मार्च 2015 को 2 करोड़ की राशि निर्गत कराने की अनुशंषा करती है. पत्र में लिखा गया है कि मसान फिल्म का निर्माण पर कुल लागत 8 करोड़ आया और फिल्म की 97 फीसदी शूटिंग यूपी में हुआ है. इसलिए सूचना विभाग यूपी सरकार की फिल्म नीति के तहत लागत का 25 फीसदी जारी राशि जारी करता है.
. @anuragkashyap72 got 2 cr from Akhilesh Yadav for his film Masaan. He wants similar amounts for his other films like Mukkabaz and Sand Ki Ankh, which the current UP government is still evaluating. That perhaps explains his tirade against BJP and Modi government. pic.twitter.com/BD0UGJ9KnB
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 11, 2020
'सांड़ की आंख' फिल्म के संदर्भ में अनुराग कश्यप के अनुदान वाले पत्र का जवाब देते हुए सूचना और संपर्क विभाग, यूपी ने 28 सितंबर 2018 को साफ साफ लिखा कि आपके अनुरोध को फिल्म नीति के तहत नहीं पाया गया है. ठीक ऐसा ही एक और पत्र सूचना विभाग ने फिल्म 'मुक्केबाज' के संदर्भ में 13 दिसंबर 2019 को अनुराग कश्यप को लिखा और सब्सिडी देने में असमर्थता जताई. जाहिर है इन पत्रों के माध्यम से भाजपा ने फिल्मकार अनुराग कश्यप पर निशाना साधा है.
फ़िल्म बंधु की वेब्सायट - यह क्या स्टेट पॉलिसी है - जान लें । और कैसी कैसी सब्सिडी दो जाति है और क्यों वो भी जान लें । https://t.co/yoMcpNtRgQ
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 11, 2020
गौरतलब है कि नागरिकता कानून और एनआरसी पर अनुराग कश्यप मोदी सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड