बिहार चुनाव प्रचार पर घिरी BJP, अनुभव सिन्हा ने लगाया 'बंबई में का बा' गाना कॉपी करने का आरोप
फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने BJP पर उनका गाना 'बंबई में का बा' को कॉपी करने का आरोप लगाया है. दरअसल बिहार चुनाव प्रचार के लिए BJP ने 'बिहार में ई बा' गाने के साथ नीतीश और NDA सरकार की उपलब्धियों को गिनाया है.
![बिहार चुनाव प्रचार पर घिरी BJP, अनुभव सिन्हा ने लगाया 'बंबई में का बा' गाना कॉपी करने का आरोप BJP election on Bihar election campaign, Anubhav Sinha accused of copying song](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/07181901/anubhav-sinha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने "बंबई में का बा" गाने के लिए काफी सुर्खियां बटोरी हैं. एक बार फिर वह इस गाने को लेकर फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. अनुभव सिन्हा ने BJP पर बिहार चुनाव प्रचार के लिए उनके गाने "बंबई में का बा" को कॉपी करने का आरोप लगाया है.
दरअसल बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. इस बीच बिहार में राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है. बीते दिनों राज्य की सड़कों पर कुछ पोस्टर लगाए गए, जिन पर नीतीश सरकार पर हमला करते हुए लिखा गया 'बिहार में का बा.' जिसके जवाब में बिहार में BJP ने अपने ट्विटर हैंडल से 'बिहार में ई बा' गाने के साथ नीतीश और NDA सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
हालांकि इसके बाद से ही माहौल काफी गर्मा गया है. अनुभव सिन्हा ने ट्वीट करते हुए BJP पर गाने को कॉपी करने का आरोप लगाया है. अनुभव का कहना है कि जिस गाने 'बंबई में का बा' को मैंने 6 हफ्ते पहले रिलीज किया, जिसका मैं मालिक हूं उसका इस्तेमाल BJP अपने चुनाव प्रचार के लिए कैसे कर सकती है.
बता दें कि 'बंबई में का बा' गाने में अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अभिनय किया है. इस गाने में बड़े शहरों में दूसरे शहरों से आए मजदूरों के संघर्ष को फिल्माया गया है. गाने की मूल भाषा भोजपुरी है.
इसे भी पढ़ेंः रणवीर सिंह की कार का हुआ छोटा सा एक्सिडेंट, डैमेज देखने उतरे अभिनेता का वीडियो वायरल
सुष्मिता सेन से एक फैन ने पूछा- कब करेंगी शादी, अभिनेत्री का आया ये जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)