चंडीगढ़: कारण बताओ नोटिस मिलने के बावजूद हरियाणा बीजेपी के नेता सूरजपाल अमू ने मंगलवार को कहा कि वह किसी को पद्मावती नहीं देखने देंगे. उन्होंने दावा किया कि रानी पद्मावती के किरदार को फिल्म में गलत तरीके से दिखाया गया है.
उन्होंने यह बात मीडिया से कही, "मैं फिल्म नहीं देखना चाहता और मैं किसी को भी इसे देखने नहीं दूंगा. अगर आप इसे गुंडागर्दी कहते हैं तो मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. "
उन्होंने कहा, "फिल्म का ट्रेलर टेलीविजन और सिनेमा हॉल में दिखाया जा रहा है. ट्रेलर में जिस तरह का दृश्य मैंने देखा है, मुझे आपसे कहते हुए शर्म आती है."
उन्होंने कहा, "अगर फिल्म दिखायी गयी, समूचा क्षत्रिय समाज देश के सभी सिनेमा हॉलों को बर्बाद कर देगा."
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मैं किसी को 'पद्मावती' नहीं देखने दूंगा: अमू
एजेंसी
Updated at:
22 Nov 2017 08:48 AM (IST)
कारण बताओ नोटिस मिलने के बावजूद हरियाणा बीजेपी के नेता सूरजपाल अमू ने आज कहा कि वह किसी को पद्मावती नहीं देखने देंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -