नई दिल्ली: सुशांत सिंह की मौत मामले में सुशांत सिंह के पिता ने उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने की धारा के तहत पटना में एफआइआर दर्ज करवाई तो उनका परिवार सुशांत की मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. सिर्फ परिवार ही नहीं बल्कि समाज में अलग-अलग तबकों से जुड़े हुए लोग भी सुशांत सिंह की मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इसी सिलसिले में बिहार बीजेपी के नेता रामेश्वर चौरसिया ने भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी को ज्ञापन सौंपकर सुशांत सिंह के मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.


बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने भी की सुशांत की मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग
बिहार बीजेपी के नेता रामेश्वर चौरसिया ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी को दिए ज्ञापन में कहा है कि सुशांत सिंह की मौत के मामले की वैसे तो मुंबई पुलिस जांच कर रही है, लेकिन मुंबई पुलिस की जांच पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता. लिहाजा इस मामले की जांच सीबीआई को दी जानी चाहिए, जिससे कि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. जांच इस बात की होनी चाहिए कि ऐसे क्या हालात बने, जिसकी वजह से सुशांत सिंह की खुदकुशी की बात कही जा रही है.


मुंबई और बिहार दोनों पुलिस कर रही है जांच, इससे बेहतर केंद्रीय एजेंसी को सौंपा जाए मामला- रामेश्वर चौरसिया
रामेश्वर चौरसिया का कहना है कि अब इस मामले की जांच एक तरफ मुंबई पुलिस कर रही है तो दूसरी तरफ बिहार में भी मामला दर्ज करवा दिया गया है और इसी वजह से अभी काफी जरूरी हो जाता है की मामले की जांच कोई केंद्रीय एजेंसी करे. लिहाजा अगर इस मामले की जांच सीबीआई करती है तो सुशांत की मौत से जुड़े सारे तथ्य निकल कर सामने आ सकते हैं.


बॉलीवुड से जुड़े मामलों में मुंबई पुलिस की जांच सवालों के घेरे में- रामेश्वर चौरसिया
रामेश्वर चौरसिया ने मुंबई पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुंबई पुलिस वैसे तो अच्छी पुलिस कही जाती है, लेकिन जब बॉलीवुड से जुड़े हुए मामलों की बात आती है तो उसकी जांच निष्पक्ष नहीं कही जा सकती. रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि पहले भी ऐसे कई उदाहरण रहे हैं, जिनके आधार पर ऐसे आरोप लग रहे हैं, लिहाजा जरूरत इस बात की है कि सुशांत सिंह की मौत के मामले की जांच मुंबई पुलिस से लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी को दी जाए. जिससे कि पता चल सके कि आखिर सुशांत की लगातार खुदकुशी की जो बातें कही जा रही हैं, उसकी सच्चाई क्या है और अगर उसने खुदकुशी की तो ऐसे क्या हालात रहे, जिसकी वजह से सुशांत को खुदकुशी करनी पड़ी.


ये भी पढ़ें:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह बोले- राम मंदिर में सीता जी की भी हो प्रमुख मूर्ति, भव्य शिवलिंग स्थापित किया जाए 

राजस्थान: CM अशोक गहलोत ने विधानसभा सत्र 31 जुलाई से बुलाने का संशोधित प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा