नई दिल्ली: एक तरफ जहां सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए कोई तरकीब नहीं छोड़ना चाहते हैं वहीं बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय भी शाहरुख खान पर परोक्ष रूप से हमला करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं.


बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय ने शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'रईस' को लेकर सोशल मीडिया पर फिर से परोक्ष रूप से निशाना साधा है. हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने ट्वीट कर कहा था कि यह 'रईस' जो खुद अपने देश का नहीं है, बेकार है और हम सभी को ‘काबिल’ देशभक्त का समर्थन करना चाहिए.





इस बार शाहरुख की आने वाली फिल्म 'रईस' के साथ-साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी उन्होंने हमला किया है. कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा, 'और हमारे भारत के #Kaabil, किसी भी परदेस के #Raees से, हर हाल में बेहतर हैं.'

हालांकि पहले ट्वीट की तरह इसबार के ट्वीट में भी कैलाश विजयवर्गीय ने शाहरुख खान का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया है. अपने पिछले ट्वीट में परोक्ष तौर पर उन्होंने ऋतिक की फिल्म 'काबिल' का समर्थन का किया था और शाहरुख की आने वाली फिल्म 'रईस' का विरोध किया था.

अपने नए ट्वीट में विजयवर्गीय ने पीएम मोदी और राहुल गांधी की एक तस्वीर भी शेयर की है.






आपको बता दें कि फिल्म ‘रईस’ के प्रोमोशन के लिए ट्रेन से मुंबई से दिल्ली की यात्रा पर निकले शाहरुख खान बीती रात जैसे ही वडोदरा स्टेशन पर पहुंचे वहां इंतजार कर रही भीड़ के बीच भगदड़ मच गई और एक फैन की जान चली गई. मरने वाले शख्स का नाम फरीद है और बताया जा रहा है कि वो अपने रिश्तेदार को स्टेशन छोड़ने आया था.

फरीद खान की मौत पर शाहरुख ने अपने गहरे ग़म का इज़हार किया है. शाहरुख ने कहा, “मैं फरीद खान की मौत से बेहद दुखी हूं. वडोदरा में मौजूद क्रिकेटर इरफान पठान और उनके भाई यूसूफ पठान को मैंने फरीद खान के परिवार की हर मुमकिन मदद करने के लिए कहा है.”



फरीद खान को दिल की बीमारी थी और उन्हें स्टेशन नहीं आने को कहा गया था, लेकिन चूंकि उनके घर वाले इसी ट्रेन से सफर कर रहे थे, इसलिए वो खाना लेकर आए थे.

यहां देखें रईस का ट्रेलर-



यहां देखें काबिल का ट्रेलर-