Azamgarh By Polls: भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिनेश लाल यादव निरहु्आ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने आजगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज की है. बीजेपी नेता निरहुआ की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईं देने वालों का तांता लगा हुआ है. इस बीच भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के के नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने अपने खास मित्र निरहुआ को अनोख अंदाज में बधाई दी है. साथ आजमगढ़ के विकास को लेकर बड़ी बात कही है.
मनोज तिवारी ने निरहुआ को दी बधाई
गौरतलब है कि दिनेश लाल यादव निरहु्आ ने रविवार को आजमगढ़ के चुनावी नतीजों में सपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को करारी शिकस्त दी है. ऐसे में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि लोकसभा में छोटे भाई दिनेश लाल यादव निरहु्आ का स्वागत है. अब आजमगढ़ में साफतौर पर फर्क दिखेगा की आखिर एक सांसद होता क्या है. आजमगढ़ की जनता को कोटि-कोटि धन्यवाद. दरअसल मनोज तिवारी ने निरहुआ के चुनाव जीत के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए यह बात कही है. मालूम हो कि दिनेश लाल यादव निरहु्आ और मनोज तिवारी असल जिंदगी में अच्छे दोस्त भी हैं.
इन भोजपुरी स्टार्स ने भी निरहुआ को दीं शुभकामनाएं
दरअसल दिनेश लाल यादव निरहु्आ को आजमगढ़ चुनाव जीतने (Azamgarh By Polls) पर तमात हस्तियों में ने बधाई दी है. इसमें भोजपुरी इंडस्ट्री के कई बड़े नाम भी शामिल हैं. मनोज तिवारी से पहले भोजपुरी जगत के दमदार कलाकार खेसारी लाल यादव, रवि किशन (Ravi Kishan) और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने भी निरहुआ के सांसद बनने पर हर्ष जताया है.
Alia Bhatt Pregnant: कपूर खानदान में आने वाला है नन्हा सदस्य, आलिया भट्ट बनने वाली हैं मां