Akshay Kumar Ram Setu Controversy: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नए विवाद में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल बीजेपी (BJP) नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने खिलाड़ी कुमार पर उनकी आने वाली राम सेतु (Ram Setu) को लेकर निशान साधा है. बतौर सुब्रमण्यम स्वामी अक्की की राम सेतु फिल्म में तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है. जिसकी स्वामी अक्षय कुमार और उनकी टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे. 


मुसीबत में फंसे अक्षय कुमार


गौरतलब है कि भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शुक्रवार को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु को लेकर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कई सवाल खड़े किए है. जिसके तहत सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है कि ''मैं हिंदी सिनेमा के कलाकार अक्षय कुमार और उनकी कर्मा मीडिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने वाला हूं. अक्षय की आने वाली फिल्म राम सेतु में सेतु को लेकर गलत तथ्य दिखाए हैं. जिसके कारण राम सेतु की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है. मेरे वकील सत्य सभरवाल ने इस मामले को लेकर केस का ड्राफ्ट फाइनल कर लिया है.'' एक अन्य ट्वीट में सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा है कि ''अक्षय कुमार विदेशी नागरिक हैं, ऐसे में हम उन्हें अरेस्ट करने के अलावा देश के बाहर जाने के लिए भी कह सकते हैं.'' 






कब रिलीज होगी राम सेतु


अक्षय कुमार की मोस्ट अवेडेट फिल्म राम सेतु (Ram Setu) का सभी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में खिलाड़ी कुमार एक आर्कियोलॉजिस्ट का किरदार अदा कर रहे हैं जो पड़ोसी देश श्रीलंका और भारत के बीच बने राम सेतु की हकीकत जानने में जुटा है. इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज अहम भूमिका में मौजूद हैं. फिल्म राम सेतु के कई पोस्टर पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. वही इस फिल्म को इस साल दीवाली पर रिलीज किया जा सकता है. 


Entertainment News Live: 'एक विलेन रिटर्न्स' ने पहले दिन किया इतना बिजनेस, शकीरा पर लगा टैक्स चोरी का आरोप


Mouni Roy ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीर, अब प्रेग्नेंसी को लेकर फैंस लगा रहे कयास