मुंबई: बीजेपी विधायक राम कदम शुक्रवार को अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के निधन की गलत खबर को ट्वीट करके विवादों में आ गए. ये वही विधायक हैं जो पिछले कुछ दिनों से 'लड़कियों को अगवा करने’ संबंधी बयानों को लेकर विवादों में घिरे हुए हुए हैं. कल अचानक सोशल मीडिया पर उन्होंने सोनाली बेंद्रे की तस्वीर के साथ उनके निधन का पोस्ट लिखा जिसे देखकर फैंस घबरा गए. ट्रोल होने के बाद उन्होंने अपना पोस्ट हटा लिया.
कदम ने मराठी में ट्वीट किया कि ‘बॉलीवुड और मराठी दिवा’ सोनाली बेंद्रे का अमेरिका में निधन हो गया. विधायक ने अभिनेत्री को श्रद्धांजलि भी दे दी. आधारहीन अफवाह पर यकीन करने के लिए ट्रोल किये जाने के बाद उन्होंने अपना संदेश हटा लिया.
उन्होंने इसके बाद एक अन्य ट्वीट कर कहा, “सोनाली बेंद्रे जी के बारे में पिछले दो दिन से अफवाह उड़ रही थी. मैं उनकी अच्छी सेहत और जल्द ठीक होने की भगवान से प्रार्थना करता हूं.”
बता दें कि सोनाली बेंद्रे अभी अमेरिका में कैंसर का उपचार करा रही हैं. कुछ समय पहले सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि सोनाली बेंद्रे की स्थिति अब स्थिर है. हाल में सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की और अपना नया लुक भी फैंस को दिखाया.