हरियाली तीज के मौके पर बीजेपी सांसद हेमा ने वृंदावन के श्री राधा रमण मंदिर में अपने नृत्य से बांधा समां
बीजेपी सांसद और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी का हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर झूलन उत्सव के लिए वृंदावन के श्री राधा रमण मंदिर में शानदार प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर बीजेपी सांसद और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने 2 अगस्त (शुक्रवार) को 'झूलन उत्सव' के लिए वृंदावन के श्री राधा रमण मंदिर में प्रदर्शन किया. हेमा एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं और उन्होंने 'झूलन उत्सव' के लिए गणेश वंदना की, जिसे भगवान कृष्ण को मानने वालों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक माना जाता है.
अपनी सुंदर स्टेप्स के लिए जानीं जाने वाली हेमा मालिनी ने अपने खूबसूरत डांस से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री ने पहले गणेश वंदना पर डांस किया बाद में उन्होंने 'गोविंद की यमुना तेरे धीर समीर हठ एकम वनमाली' पर भी प्रस्तुती दी. उनके प्रदर्शन को देखने के लिए कई भक्त एकत्रित हुए थे.
देखें तस्वीरें
Mathura: BJP MP Hema Malini performed at Sri Radha Raman Temple in Vrindavan during 'jhulan utsav' on the eve of Hariyali Teej. (02.08.19) pic.twitter.com/JeJayX2g8T
— ANI UP (@ANINewsUP) August 3, 2019
भारी सोने के गहने, चूड़ियां और कमर बंद के साथ लाल लहंगे का नजर आती हेमा मालिनी ने अपनी ट्रेडिशनल स्टेप्स से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
देखें वीडियो:
हरियाली तीज हिंदू महिलाओं की तरफ से बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जाती है, मुख्यतः भारत के उत्तरी राज्यों में जहां महिलाएं अपने पति के अच्छे स्वास्थ्य और लंबे वैवाहिक जीवन के लिए व्रत रखती हैं. यह त्योहार विशेष रूप से भारत के राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड राज्यों में महत्व रखता है.