हेमा मालिनी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात
वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाने के बाद हेमा मालिनी ने ट्विटर पर अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की और जानकारी दी कि उन्होंने मुंबई के कूपर अस्पताल में पहली डोज़ ली है.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने शनिवार को कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई. उन्होंने मुंबई के कूपर अस्तपाल में वैक्सीन की डोज़ ली. इस दौरान हेमा मालिनी मास्क लगाए नज़र आईं.
वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाने के बाद हेमा मालिनी ने ट्विटर पर अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने लिखा, "मैंने कूपर अस्पताल में लोगों के साथ कोरोना की वैक्सीन लगवाई."
I have taken the Covid vaccine along with the public at Cooper Hospital pic.twitter.com/PIUXCh2xnp
— Hema Malini (@dreamgirlhema) March 6, 2021
आपको बता दें कि बीते रोज़ अभिनेता सैफ अली खान ने भी मुंबई में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई. सैफ हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं.
अब तक 1.9 करोड़ लोगों को दी गई वैक्सीन
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 5 मार्च 2021 (शुक्रवार) को शाम 7 बजे तक 1 करोड़ 90 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इससे पहले गुरुवार को भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाई गई. वहीं, बुधवार की तुलना में गुरुवार को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम 40 प्रतिशत ज्यादा रहा. कोरोना वैक्सीन का डोज देने के मामले में भारत अब सिर्फ अमेरिका से पीछे है. वहीं, भारत में भी अब वैक्सीन का दूसरा डोज लगना शुरू हो चुका है. बता दें कि दुनिया में सबसे कोरोना वैक्सीन लगाने के मामले में अमेरिका और भारत के बाद तीसरे नंबर पर यूके है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार शाम 7 बजे तक कुल 1,90,40,175 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई. इनमें 68,96,529 हेल्थकेयर वर्कर्स को पहली खुराक दी है. वहीं, 62,94,755 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज दी गई है. वहीं, 1,23,191 फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरी खुराक खुराक दी गई है.