नई दिल्ली: देश में मीटू अभियान को 'गलत चलन' की शुरुआत बताते हुए बीजेपी सांसद उदित राज ने मंगलवार को नाना पाटेकर का समर्थन किया और एक दशक बाद सामने आकर आरोप लगाने के लिए तनुश्री दत्ता पर सवाल उठाया. उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद उदित राज ने ट्वीट कर कहा, "मीटू अभियान आवश्यक है लेकिन 10 साल बाद किसी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने का क्या मतलब है? इतने साल बाद घटना के तथ्यों की जांच करना कैसे संभव हो सकता है?"


उन्होंने कहा, "जिस पर आरोप लगाए गए हैं, इसे उस व्यक्ति की छवि खराब करने के रूप में भी देखा जाना चाहिए. यह एक गलत चलन की शुरुआत है."






बॉलीवुड में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और मीटू अभियान के तहत तनुश्री ने पिछले महीने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर द्वारा उनके साथ कथित उत्पीड़न का अनुभव साझा किया था, जिसके बाद बीजेपी सांसद की यह टिप्पणी आई है.


उदित राज ने अपने बयान को लेकर विरोध होता देख एक और ट्वीट किया है और अपने पहले ट्वीट पर सफाई पेश की है. उनका कहना है कि वो मीटू के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इसके गलत इस्तेमाल और दूसरे पक्षों से उन्हें समस्या है.






क्या है तनुश्री दत्ता के आरोप ?


साल 2008 में तनुश्री दत्ता एक फिल्म 'हॉर्न ओके' प्लीज के लिए एक डांस नंबर शूट कर रही थी इसी दौरान एक नामी एक्टर ने उनके साथ बदसलूकी की. तनुश्री ने बताया ,''उसने हाथ पकड़ा और मुझे अपनी ओर खींचा. साथ ही कोरियोग्राफर को कहा कि वो पीछे ही रहे और वो मुझे सिखाने लगा कि डांस कैसे करते हैं. यहां तक कि वो मेरे साथ फिल्म में एक इंटिमेट सीन सीक्वेंस भी फिल्माना चाहते थे. जबकि मेरे कॉन्ट्रेक्ट में ये साफ तौर पर लिखा था कि मेरा ये डांस सीक्वेंस सोलो यानी अकेले ही होगा.''


इतना ही नहीं तनुश्री ने बताया, कि जब उन्होंने इसकी शिकायत फिल्म के निर्माता निर्देशक से की तो किसी ने भी उनकी बात को सुनना जरूरी नहीं समझा बल्कि उन्होंने नाना पाटेकर का साथ दिया. इस सबसे परेशान होकर जब तनुश्री ने शूटिंग करने से इंकार कर दिया तो उन्होंने वहां राजनीतिक पार्टी एमएनएस के लोगों को बुलवाकर उन पर और उनके परिवार पर हमला भी करवाया.


ये भी पढ़ें:


'पहुना' ने जर्मनी फिल्मोत्सव में 2 पुरस्कार जीते, प्रियंका बोलीं- फिल्म पर शुरू से ही था भरोसा


कौन हैं MeToo मूवमेंट से सुर्खियों में आए आलोकनाथ?


कंगना के रिएक्शन पर बोलीं सोनम कपूर, मेरे बयान को गलत तरीके से किया गया पेश


वकीलों की बताई राह पर चल रहे हैं नाना पाटेकर, कहा- मीडिया से बात करने किया है मना


'संस्कारी' बाबूजी पर लगा रेप का आरोप, आलोकनाथ ने कहा - बात निकली है तो दूर तलक जायेगी


#MeeToo: 'संस्कारी एक्टर' पर रेप का आरोप, 19 साल बाद सामने आईं विनता नंदा और सुनाई दर्दनाक कहानी