Black Adam Release In China: हॉलीवुड (Hollywood) फिल्मों के लिए चीन (China) एक बहुत ही बेहतरीन बाजार है. चीन से हॉलीवुड फिल्मों की मोटी कमाई होती है, लेकिन चीन में अक्सर बहुत सी फिल्में (Films) बैन भी हो जाती है. इसी के चलते अब इस बात की अफवाह उड़ी है कि डीसी (DC) की नई सुपरहीरो (Super Hero) फिल्म 'ब्लैक एडम (Black Adam)' को चाइना में कथित तौर पर बैन कर दिया गया है. आइए जानते हैं पूरा मामले को.


इस वजह से उड़ी अफवाह


चीन में दलाई लामा को हमेशा से संदिग्ध निगाहों से देखा जाता है. 'ब्लैक एडम' में मुख्य भूमिका निभाने वाले पियर्स ब्रॉसनन ने इसी बीच दलाई लामा के साथ बैठक की, जिसके बाद से इस बात की अफवाहें उड़ने लगी कि पियर्स ब्रॉसनन की दलाई लामा से हुई मीटिंग के चलते इस फिल्म को चीन में बैन कर दिया गया है. फिल्म के बैन होने की अफवाह इसी हफ्ते से उड़ना शुरु हुई हैं.


चीन में सीमित फिल्में ही होती है रिलीज


चीन एक ऐसा देश हैं जहां पर बहुत ही सीमित मात्रा में विदेशी फिल्में रिलीज की जाती है. चीन में ज्यादतर स्टूडियो अपनी टेंटपोल फिल्मों को ही रिलीज करते है. अब जब एक्टर ने दलाई लामा के साथ मीटिंग की बात को शेयर कर दिया है तो ऐसे में अगर फिल्म बैन हो जाती है तो ये चीन के लिए कोई बड़ी बात नहीं होगी.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'ब्लैक एडम (Black Adam)' ने अबतक 200 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर ली है. ये फिल्म पूरी दुनिया में काफी पसंद की जा रही है. इस फिल्म में पियर्स ब्रॉसनन (Pierce Brosnan) को 'डॉक्टर फेट' के रूप में दिखाया गया है तो वहीं इसमें हेनरी कैविल (Henry Cavill) का कैमियो भी शामिल है. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि फिल्म चीन में रिलीज होती है या नहीं.


आलिया भट्ट के मां बनने पर सितारों ने दी बधाई, दादी Neetu Kapoor ने शेयर किया ये खास पोस्ट