नई दिल्ली: काला हिरण शिकार मामले में 5 अप्रैल को सलमान खान की किस्मत का फैसला होगा. अदालत में सालों से चल रहे इस केस पर फैसले की तारीख 5 अप्रैल तय हुई है. काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान के अलावा सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम आरोपी हैं.

क्या है मामला

1999 में आई फिल्म 'हम साथ साथ है' की शूटिंग की दौरान सलमान खान पर हिरण के शिकार का आरोप लगा था. एक और दो अक्टूबर 1998 की रात फिल्म कि शूटिंग के दौरान जोधपुर के पास कांकाणी में दो काले हिरणों के शिकार का आरोप सलमान खान पर लगा था. शूटिंग के दौरान सलमान खान के साथ सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू औऱ नीलम भी थे. लिहाजा कोर्ट ने सलमान के साथ इन लोगों को भी बयान दर्ज कराने का आदेश दिया.

फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर हिरणों के शिकार के तीन केस चले और एक केस शिकार के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार को लेकर चला.

  • 18 जनवरी को सलमान खान आर्म्स एक्ट के केस में लोअर कोर्ट से बरी हो चुके हैं.

  • भवाद के चिंकारा केस में सलमान हाईकोर्ट से बरी हो चुके हैं.

  • घोड़ाफार्म चिंकारा केस में भी सलमान हाईकोर्ट से बरी हो चुके हैं.


चार में से तीन मामलों में सलमान बरी हो चुके हैं अब ये आखिरी केस कांकाणी में काले हिरणों के शिकार का है जिसमें सलमान और फिल्म के दूसरे कलाकारों को आज जोधपुर की सीजेएम कोर्ट में बयान दर्ज कराना था.

इस मामले में 20 सालों से कानूनी प्रक्रिया जारी है. आपको बता दें कि ये मामला उस वक्त का है जब फिल्म 'हम साथ साथ है' की शूटिंग चल रही थी. सलमान पर आरोप है कि 28 सितंबर 1998 को उन्होंने दो चिंकारा के शिकार किए थे. चिंकारा वन्य जीव अधिनियम के तहत संरक्षित जीव हैं. निचली अदालत ने सलमान खान को दोषी ठहराया था.