Black Panther 2 Box Office: मार्वल यूनिवर्स की फिल्म ब्लैक पैंथर 2 (Black Panther 2) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी. लेकिन कमाल की ओपनिंग के बाद अब ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई है. आलम ये है कि रिलीज के चौथे दिन इस हॉलीवुड फिल्म की कमाई की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिख रहा है. ऐसे में हम आपको ब्लैक पैंथर 2 के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी देने जा रहे हैं. 


ब्लैक पैंथर 2 की कमाई की रफ्तार हुई धीमी


मशहूर हॉलीवुड डायरेक्टर रेयान कूगलर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ब्लैक पैंथर 2 रिलीज के चौथे दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बीते सोमवार को 65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है. जिसकी वजह से ब्लैक पैंथर 2 चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 4.25 करोड़ की कमाई ही कर सकी है. बेहतरीन ओपनिंग के बाद इस तरह से कलेक्शन में आई गिरावट ब्लैक पैंथर 2 के लिए अच्छी खबर नहीं है. मार्वल स्टूडियोज की फिल्म होने के नाते ब्लैक पैंथर 2 के लिए इंडिया में चौथे दिन इतना कम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहद निराशाजनक है.


अब तक भारत में ब्लैक पैंथर 2 ने कमाए इतने करोड़


बीते 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ब्लैक पैंथर 2 (Black Panther 2) ने अब तक भारत में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है. पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाने वाली ब्लैक पैंथर 2 चौथे दिन स्लो हो गई है. इससे पहले इस हॉलीवुड फिल्म ने रिलीज के तीन दिन में 39 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. वहीं अब ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर का कुल कलेक्शन 43-45 करोड़ के बीच पहुंच गया है. हालांकि उम्मीद ये है कि ब्लैक पैंथर 2 अच्छी वापसी कर सकती है.


यह भी पढ़ें- Bollywood sequels: 'मर्डर 3' से लेकर 'जॉली एलएलबी 2' तक में बदल दिए गए थे लीड एक्टर, लिस्ट में शामिल हैं ये फिल्म भी