'वो जिंदा होते तो स्टोरी कुछ और ही होती'... रयान कूगलर ने 'Black Panther 2' को लेकर किया ये खुलासा
Ryan Coogler: इस साल रिलीज हुई 'ब्लैक पैंथर 2' को दर्शकों ने काफी पसंद किया गया और अब इसी बीच रयान कूगलर ने फिल्म को लेकर एक अलग ही बात का खुलासा कर दिया है.
Ryan Coogler Talks About Black Panther 2: दुनियाभर अपनी शानदार फिल्में बनाने के लिए मशहूर मार्वल स्टूडियो (Marvel Studios) की 'ब्लैक पैंथर 2 (Black Panther 2)' इस साल फिल्मी पर्दे पर रिलीज हुई. इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला और हाल ही में 'ब्लैक पैंथर 2' के डाएरेक्टर (Director) रयान कूगलर के एक खुलासे के बाद एक बार फिर से ये फिल्म (Film) लाइमलाइट में आ गई है.
रयान कूगलर का खुलासा
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 'ब्लैक पैंथर 2' को डाएरेक्ट करने वाले रयान कूगलर ने द न्यूयार्क टाइम्स के साथ बात करते हुए एक इंटरव्यू में फिल्म के एक्टर चाडविक बोसमैन (Chadwick Boseman) के बारे में बात करते हुए कहा कि 'मैं फिल्म के लिए ज्यादा कैरेक्टर बनाने के बारे में सोच रहा था और फिल्म में ये चीज दिखाई जाती कि थैनोस के द्वारा किए गए स्नैप की वजह से कैसे अपने बेटे के शुरुआत के पांच सालों के किस तरह से याद करता हैं.'
अलग होती फिल्म की स्टोरी
अपनी बात को बताते हुए रयान कूगलर ने आगे कहा कि 'अगर चाडविक बोसमैन हमारे बीच होते तो फिल्म जैसी सामने आई वैसी न होकर किसी और तरीके की होती और इस फिल्म में हम एक फादर के नजरिए से बाप और बेटे की स्टोरी होने वाली थी और हमने फिल्म में अपने तरीके से काफी चेंज किए.'
ऐसे होते फिल्म के दृश्य
अपनी बात को जारी रखते हुए रयान कूगलर (Ryan Coogler) ने आगे कहा कि 'हमने फिल्म के कुछ बहुत ही क्रेजी दृश्यों की तैयारी की थी लेकिन चाडविक बोसमैन (Chadwick Boseman) की अचानक मौत होने की वजह से हमें अपनी प्लानिंग को बदलना पड़ा.' इसके साथ 'ब्लैक पैंथर 2 (Black Panther 2)' के डाएरेक्टर (Director) ने एक्टर (Actor) को याद करते हुए श्रद्धांजलि भी दी.