बॉक्स ऑफिस पर 'ब्लैक पैंथर्स' ने बड़े सितारों को चटाई धूल, जानें कलेक्शन
'ब्लैक पैंथर्स' का पेड प्रीव्यू गुरूवार को था जिसमें फिल्म ने 35 लाख की कमाई की. कुल मिलाकर इस फिल्म ने पहले दिन 5.60 करोड़ रूपये कमाए
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स पर हॉलीवुड का सुपरहीरो भारी पड़ता दिख रहा है. इस शुक्रवार रिलीज हुई हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म 'ब्लैक पैंथर' भारत में कमाई के मामले में सभी बॉलीवुड फिल्मों से आगे निकल गई है. कल सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने शुक्रवार के दिन की कमाई के मामले में 'पैडमैन' और 'अय्यारी' को बहुत पीछे छोड़ दिया है. 'ब्लैक पैंथर' ने पहले दिन 5.60 करोड़ की कमाई की है. मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने इस फिल्म की कमाई के आंकड़े सोशल मीडिया पर जारी किए हैं.
#BlackPanther embarks on a TERRIFIC START... Fri ₹ 5.60 cr Nett [includes ₹ 35 lakhs from paid previews on Thu]… Gross BOC: ₹ 7.18 cr. India biz... Note: Hindi + English.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 17, 2018
इस फिल्म का पेड प्रीव्यू गुरूवार को था जिसमें फिल्म ने 35 लाख की कमाई की. कुल मिलाकर इस फिल्म ने पहले दिन 5.60 करोड़ रूपये कमाए. वहीं अक्षय कुमार की 'पैडमैन' ने शुक्रवार को 2.10 करोड़, सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'अय्यारी' ने 3.30 करोड़ और 'पद्मावत' ने 2.75 करोड़ की कमाई की. खासकर इस फिल्म से सबसे ज्यादा नुकसान अक्षय कुमार की 'पैडमैन' को हुआ है. इससे पहले 'पैडमैन' ने हर दिन अच्छी कमाई की है लेकिन ब्लैक पैंथर की रिलीज के साथ ही इस फिल्म की कमाई का ग्राफ नीचे जा रहा है. यहां पढ़ें विस्तार से-
बता दें कि ये फिल्म अमेरिकी कॉमिक्स के पहले अश्वेत सुपरहीरो पर आधारित है जिसकी रचना मार्वल कॉमिक्स के लेखक स्टेन ली और अभिनेता एवं लेखक किरबी ने की थी. इसमें लुपिता न्योंग ओ, लेटिटिआ राइट, फॉरेस्ट विटेकर, दानाई गुरिरा, मार्टिन फ्रीमैन और एंडी सर्किस मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को भारत में हिंदी और अग्रेजी दो भाषाओं में रिलीज किया गया है.