सलमान की घर वापसी पर बहन अर्पिता ने लिखा करारा पोस्ट, भाईजान से जलने वालों को दिया ये जवाब
बता दें कि जोधपुर में सजा सुनाए जाने के दौरान और जमानत मिलने के दिन कोर्ट रूम में सलमान बहने अर्पिता और अलवीरा मौजूद थीं. पहले भी पेशी के दौरान अर्पिता सलमान के साथ साए की तरह नजर आया करती थीं.
![सलमान की घर वापसी पर बहन अर्पिता ने लिखा करारा पोस्ट, भाईजान से जलने वालों को दिया ये जवाब Blackbuck case: Arpita khan write a post on salman khan release सलमान की घर वापसी पर बहन अर्पिता ने लिखा करारा पोस्ट, भाईजान से जलने वालों को दिया ये जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/09182135/salman-khan-arpita.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर की जेल से रिहा हुए सलमान खान के लिए पूरा बॉलीवुड जश्न मना रहा है. कुछ ऐसी ही खुशी सलमान के घर पर भी देखने को मिल रही है. सलमान की बहन अर्पिता भी अपने प्यारे भाई के घर वापस आने से बेहद खुश हैं. अब उन्होंने अपनी खुशी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर जाहिर की है.
सलमान को अपनी ताकत और अपनी कमजोरी बताते हुए अर्पिता ने लिखा, “मेरी ताकत, मेरी कमजोरी, मेरा गर्व, मेरी खुशी, मेरी जिंदगी और मेरी दुनिया. भगवान उनका भला करे जो आपको और आपकी कामयाबी को बर्दाश्त नहीं कर सकते. मैं आपके लिए सकारात्मकता और खुशी की दुआ करती हूं और चाहती हूं कि सभी तरह की नेगेटिविटी और जलन आप से दूर हो जाए. मैं दुआ करती हूं कि आप और रोशन हों.”
बता दें कि जोधपुर में सजा सुनाए जाने के दौरान और जमानत मिलने के दिन कोर्ट रूम में सलमान बहने अर्पिता और अलवीरा मौजूद थीं. पहले भी पेशी के दौरान अर्पिता सलमान के साथ साए की तरह नजर आया करती थीं.
आपको बता दें कि जब सलमान खान रिहा होने के बाद मुंबई पहुंचे थे तब उनके फैंस ने जिस तरह से उनका स्वागत किया था उससे सलमान की फैन फोलोविंग एक बार फिर सबके सामने आ गई थी. सलमान जेल से बाहर आने के एक दिन बाद ही मुंबई के एक स्पेशल स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों के साथ जमकर मस्ती की थी.
गौरतलब है कि 5 अप्रैल को जोधपुर की स्पेशल कोर्ट ने 20 साल पुराने काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान को 5 साल कैद की सजा सुनाई थी. दो दिन तक जेल में रहने के बाद सलमान को 7 अप्रैल को जोधपुर की सेशंस कोर्ट ने जमानत दे दी थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)