नई दिल्ली: काले हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा काट रहे सुपरस्टार सलमान खान को जोधपुर सेशंस कोर्ट ने आज जमानत दे दी. उन्हें 50 हजार के निजी मुचलके के साथ जमानत दी गई.
क्या है रिहाई की प्रक्रिया
बता दें कि सेशंस कोर्ट से जमानत का ऑर्डर पहले ट्रायल कोर्ट में जाएगा, फिर उसके बाद ट्रायल कोर्ट सलमान की रिहाई का ऑर्डर सेंट्रल जेल में भेजेगी. उसके बाद ही सलमान जेल से रिहा हो सकते हैं.
कब तक आएंगे बाहर
खबर है कि आज शाम करीब 5:30 बजे तक जोधपुर की जेल में जमानत से जुड़े कागजात पहुंचेंगे और करीब 6:30 बजे सलमान खान को रिहा कर दिया जाएगा.
सलमान को ले जाने चार्टर्ड प्लेन आया
ऐसा माना जा रहा है कि रिहाई मिलते ही सलमान खान सीधा अपने घर मुंबई का रुख कर सकते हैं. सलमान को मुंबई ले जाने के लिए वहां से चारटर्ड प्लेन जोधपुर आ चुका है, इसी प्लेन से सलमान मुंबई लौटेंगे.
बता दें कि 5 अप्रैल को जोधपुर की स्पेशल कोर्ट ने सलमान खान को 20 साल पुराने काले हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा सुनाई है. इसी मामले में चार अन्य आरोपियों सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया गया.