- सैफ अली खान ने इस मामले में बयान देते हुए कहा, 'स्थानीय लोगों की गवाही पर इस मामले में गलत तरीके से मुझे फंसाया गया. मैं कभी शिकार स्थल पर नहीं गया और ना ही शिकार किया है.'
- सलमान ने सबसे आखिर में जज को बताया कि वन विभाग ने मीडिया में पॉपुलैरिटी के लिए यह मुद्दा उठाया था.
- वकील रवि पवार ने बताया है कि सलमान खान करीब एक घंटे तक कोर्ट रूम में अंदर थे. जज से सलमान खान से करीब 65 सवाल पूछें है. सलमान ने करीब हर सवाल में यही जवाब दिया कि उन्हें पता नहीं, सारे आरोप झूठे हैं और उन्हें फंसाया गया है. सलमान ने खुद को बेकसूर बताया
- वकील रवि पवार ने बताया है सबसे पहले सलमान खान ने उनका नाम, उनके पिता का नाम, उनकी उम्र और उनका पेशे के बारे में पूछा गया. उनसे ये भी पूछा गया कि वो कहां रहते हैं.
- इस मामले में 28 गवाह थे. सभी की गवाही हो चुकी है. अब इन सितारों को अपना बयान दर्ज कराना है.
- वकील अशोक जोशी ने कहा, 'देखना ये है कि सलमान खान बचाव में क्या सूची पेश करते हैं. उसकी जांच होगी, फिर बहस होगी और उसके बाद फैसला आएगा. इस साल इस मामले में फैसला आ सकता है.'
- कुछ ही देर में ये सभी सितारे इस केस में अपना बयान दर्ज कराएंगे.
इन सभी को 25 जनवरी को कोर्ट में पेश होना था लेकिन कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान और अन्य सह आरोपियों को व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी थी और मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी के लिए तय की थी.
मुख्य न्यायिक मेजिस्ट्रेट(जिला) दलपत सिंह राहपुरोहित ने सलमान खान और अन्य चार सह आरोपियों सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को आज अपने बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा था.
जोधपुर की सीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए सलमान खान कल शाम ही पहुंच गए. सलमान के अलावा सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे भी कोर्ट में पेश होने के लिए जोधपुर पहुंच चुके हैं. उनके खिलाफ दर्ज यह मामला वर्ष 1998 में कांकाणी गांव में दो काले हिरणों के कथित शिकार से संबंधित है.
क्या है मामला
1999 में आई फिल्म 'हम साथ साथ है' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर हिरणों के शिकार का आरोप लगा था. एक और दो अक्टूबर 1998 की रात फिल्म कि शूटिंग के दौरान जोधपुर के पास कांकाणी में दो काले हिरण के शिकार का आरोप सलमान खान पर लगा था. शूटिंग के दौरान सलमान खान के साथ सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू औऱ नीलम भी थे. लिहाजा कोर्ट ने सलमान के साथ इन लोगों को भी बयान दर्ज कराने का आदेश दिया है.
फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर हिरणों के शिकार के तीन केस चले और एक केस शिकार के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार को लेकर चला.
* 18 जनवरी को सलमान खान हथियार के केस में लोअर कोर्ट से बरी हो चुके हैं.
* भवाद के चिंकारा केस में सलमान हाईकोर्ट से बरी हो चुके हैं
* घोड़ाफार्म चिंकारा केस में भी सलमान हाईकोर्ट से बरी हो चुके हैं.
चार में से तीन में सलमान बरी हो चुके हैं अब ये आखिरी केस कांकाणी में काले हिरणों के शिकार का है जिसमें सलमान और फिल्म के दूसरे कलाकारों को आज जोधपुर की सीजेएम कोर्ट में बयान दर्ज कराना है.