जोधपुरः सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिया जा चुका है और जल्द सजा का ऐलान होगा. इस मामले में कोर्ट ने अन्य आरोपियों सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे को बरी किया है. सुबह लगभग 10.30 बजे से जोधपुर की स्पेशल कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हुई और अब सजा का ऐलान होगा. इस दौरान कोर्ट में क्या-क्या हुआ यहां सब कुछ जानें.


10.00 AM: काला हिरण शिकार मामले फैसला सुनाने के लिए जज देव कुमार खत्री कोर्ट पहुंचे.


10.50 AM: सलमान खान होटल से निकले. सलमान के साथ उनकी दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता भी साथ थीं. सलमान सहित सैफ अली खान, नीलम, तब्बू भी कोर्ट के लिए निकले.


11.00 AM: सलमान खान की अपनी दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता के साथ कोर्ट पहुंचे.


11.00 AM: सलमान खान बॉडीगार्ड शेरा के साथ कोर्ट पहुंचे.


11.05 AM: सलमान खान, सैफ अली खान और नीलम के बाद तब्बू और सोनाली बेंद्रे भी कोर्ट रूम पहुंचे.


11.20 AM: कोर्ट में जज के सामने सलमान खान ने कहा कि मैं बेगुनाह हूं.


11.24 AM: सलमान खान के अलावा सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे सभी आऱोपी बरी कर दिए गए.


11.26 AM: सलमान खान दोषी करार दिए गए


11.28 AM: कोर्ट में जमीन की ओर सिर झुकाए सलमान खान खड़े रहे.


11.30 AM: सलमान खान के वकील ने एबीपी न्यूज़ से कहा है कि सलमान खान की जमानत की एप्लिकेशन तैयार है.


11.40 AM: कोर्टरूम में सलमान की सजा पर बहस शुरु हुई. सलमान के वकील जज से तीन साल की सजा की मांग की है.


11.44 AM: सरकारी वकील ने सलमान खान को कोर्ट में आदतन अपराधी बताया और कड़ी सजा की मांग की.


12.10 AM: भाई को दोषी करार दिए जाने पर बहन अलवीरा कोर्टरुम में ही रो पड़ीं.


12.30 AM: सलमान खान के वकील ने एबीपी न्यूज़ से कहा है कि सलमान खान की जमानत की एप्लिकेशन तैयार है. बता दें कि अगर तीन साल से ज्यादा की सजा होती है तो सेशन कोर्ट जाना पड़ेगा. अगर तीन साल से कम की सजा होती है तो जोधपुर कोर्ट के जज ही जमानत पर सुनवाई करेंगे और वह जमानत दे देंगे.


12.40 AM: लंच ब्रेक के बाद सजा का एलान किया जाएगा.