जोधपुर: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को जोधपुरी की स्पेशल कोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिया है. हालांकि, अदालत ने इसी मामले में सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया है. 

  • कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद सलमान खान को हिरासत में ले लिया गया है. अब दो परिस्थितियां हैं. अगर उन्हें तीन साल से अधिक सजा मिलती है तो उन्हें जेल जानी पड़ सकती है. और जेल से बचने के लिए सेंशस कोर्ट में जमानत अर्जी देने पड़ सकती है.

  • अगर उन्हें तीन साल से कम सजा मिलती है तो उन्हें जिस कोर्ट ने सजा सुनाई है उसी कोर्ट से जमानत मिल सकती है.

  • लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि अगर सलमान खान की सजा पर आज फैसला नहीं हुआ तो उन्हें कम से कम आज उन्हें जेल जानी पड़ सकती है. अगर उनकी सजा पर फैसला एक दो दिन अटकता है तो उन्हें कम से कम एक दो दिन तक जेल में काटनी पड़ सकती है.

  • खास बात ये है कि अगर उन्हें तीन साल से अधिक सजा मिलती है तो उन्हें जमान के लिए बड़ी अदालत का रुख करना पड़ सकता है.

  • काला हिरण मामले में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को जोधपुर की अदालत ने वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत दोषी करार दिया. हालांकि, अदालत ने दूसरे 4 बड़े सितारों को बरी कर दिया है.

  • फैसले के तुरंत बाद सलमान खान को हिरासत में ले लिया गया.

  • सजा का एलान कब होगा, इसे लेकर अब तक फैसला नहीं हो सका है.


सलमान को जिस मामले में सजा सुनाई गई है उसमें एक साल से छह साल तक की सजा हो सकती है. अगर सलमान को तीन साल से अधिक सजा मिलती है तो उन्हें जमानत लेने के लिए बड़ी अदालत में जाना पड़ेगा. ऐसे में सलमान खान को एक-दो दिन जेल की हवा खानी पड़ सकती है. हालांकि, सलमान के वकील का कहना है कि उनके सारे कागज़ात तैयार कर रखें हैं. लेकिन दिक्कत ये है कि अगर निचली अदालत के फैसले की कॉपी ऊपरी अदालत को नहीं मिलती है तो जमानत की अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकती है, तो इस तरह एक दो दिन के लिए उन्हें जेल की हवा खानी पड़ सकती है. अगर सजा तीन साल से कम की है तो उन्हें जिस कोर्ट ने फैसला सुनाया है उसी कोर्ट से जमानत मिल जाएगी.