बिना मेकअप कैसी दिखती हैं Sonam Kapoor, डार्क सर्कल्स में सामने आईं थीं एक्ट्रेस, इन तस्वीरों में पहचान भी नहीं पाएंगे
Sonam Kapoor Pics: सोनम कपूर बी-टाउन की फैशन आइकॉन हैं. लेकिन जब से एक्ट्रेस मां बनी हैं तभी से उनका हाल थोड़ा बेहाल से हो गया है. इस बात का सबूत एक्ट्रेस की ये नोमेअकप लुक वाली तस्वीरें दे रही हैं.
![बिना मेकअप कैसी दिखती हैं Sonam Kapoor, डार्क सर्कल्स में सामने आईं थीं एक्ट्रेस, इन तस्वीरों में पहचान भी नहीं पाएंगे blind actress sonam kapoor no makeup look viral photos and videos watch here vayu ahuja बिना मेकअप कैसी दिखती हैं Sonam Kapoor, डार्क सर्कल्स में सामने आईं थीं एक्ट्रेस, इन तस्वीरों में पहचान भी नहीं पाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/07/0b26befb96f7785a95aa236c0c6c95bc1688722488140276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonam Kapoor No Makeup Look: सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का नाम बॉलीवुड की फैशनेबल एक्ट्रेसेस में शुमार है. लेकिन जब से सोनम वायु आहूजा की मां बनी हैं, तब से उनका सारा वक्त बेटे की देखभाल में गुजर रहा है. ऐसे में वो खुद का ख्याल रखना भूल गई हैं. हाल ही में उनकी नो मेकअप लुक की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सामने आई थीं जिसमें उनके आंखों के नीचे डार्क सर्कल नजर आए थे.
सोनम की रियल स्कीन देख फैंस हुए हैरान
दरअसल सोनम कपूर ने कुछ वक्त पहले इंस्टाग्राम पर अपनी नो मेकअप लुक की तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें उनके चेहरे पर काफी निशान नजर आए थे और आंखों के नीचे डार्क सर्कल भी. एक्ट्रेस की ऐसी स्कीन देखकर उनके फैंस भी काफी हैरान हो गए थे. जहां कुछ लोग इसके लिए सोनम की तारीफ करते दिखे. वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर्स ने तो सोनम से ये तक कह दिया कि आपको मेकअप की नहीं प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत है.
View this post on Instagram
सोनम ने शेयर की मेकअप टिप्स
लेकिन सोनम इस ट्रोलिंग की परवाह नहीं करतीं और बेबाकी से अपनी रियल स्किन कैमरे के सामने शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा कई बार एक्ट्रेस अपने फैंस को मेकअप के टिप्स भी देती रहती हैं. एक वीडियो में उन्होंने फैंस को ये भी बताया था कि मेकअप के जरिए डार्क सर्कल को कैसे छुपाया जा सकता है. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था.
View this post on Instagram
चार साल बाद इस फिल्म में नजर आईं सोनम
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘ब्लाइंड’ में नजर आई हैं. इस फिल्म में वो एक जासूस का रोल निभा रही हैं. बेटे के जन्म के बाद ये सोनम की पहली फिल्म है. बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस लंदन में अपने बेटे वायु के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. वो बेटे के बचपन के एक भी पल को मिस नहीं करना चाहती. जिसकी तस्वीरें वो सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहती हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)