Sonam Kapoor No Makeup Look: सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का नाम बॉलीवुड की फैशनेबल एक्ट्रेसेस में शुमार है. लेकिन जब से सोनम वायु आहूजा की मां बनी हैं, तब से उनका सारा वक्त बेटे की देखभाल में गुजर रहा है. ऐसे में वो खुद का ख्याल रखना भूल गई हैं. हाल ही में उनकी नो मेकअप लुक की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सामने आई थीं जिसमें उनके आंखों के नीचे डार्क सर्कल नजर आए थे.
सोनम की रियल स्कीन देख फैंस हुए हैरान
दरअसल सोनम कपूर ने कुछ वक्त पहले इंस्टाग्राम पर अपनी नो मेकअप लुक की तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें उनके चेहरे पर काफी निशान नजर आए थे और आंखों के नीचे डार्क सर्कल भी. एक्ट्रेस की ऐसी स्कीन देखकर उनके फैंस भी काफी हैरान हो गए थे. जहां कुछ लोग इसके लिए सोनम की तारीफ करते दिखे. वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर्स ने तो सोनम से ये तक कह दिया कि आपको मेकअप की नहीं प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत है.
सोनम ने शेयर की मेकअप टिप्स
लेकिन सोनम इस ट्रोलिंग की परवाह नहीं करतीं और बेबाकी से अपनी रियल स्किन कैमरे के सामने शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा कई बार एक्ट्रेस अपने फैंस को मेकअप के टिप्स भी देती रहती हैं. एक वीडियो में उन्होंने फैंस को ये भी बताया था कि मेकअप के जरिए डार्क सर्कल को कैसे छुपाया जा सकता है. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था.
चार साल बाद इस फिल्म में नजर आईं सोनम
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘ब्लाइंड’ में नजर आई हैं. इस फिल्म में वो एक जासूस का रोल निभा रही हैं. बेटे के जन्म के बाद ये सोनम की पहली फिल्म है. बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस लंदन में अपने बेटे वायु के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. वो बेटे के बचपन के एक भी पल को मिस नहीं करना चाहती. जिसकी तस्वीरें वो सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें-