Pakistan Chaiwala on Shark Tank: नीली आंखों वाला 'पाकिस्तानी चायवाला' उर्फ अरशद खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार वो अपनी नीली आंखों और हैंडसम लुक्स की वजह से नहीं बल्कि किसी और कारण से चर्चा में है. 2016 में वायरल हुए पाकिस्तानी चायवाले को उनके टी ब्रांड के लिए शार्क टैंक पाकिस्तानी से 1 करोड़ रुपये की इंवेस्टमेंट मिली है. 


1 करोड़ की फंडिंग मिलने के बाद क्या बोले 'पाकिस्तानी चायवाला'


शार्क टैंक में फंडिंग मिलने के बाद उन्होंने कहा- एक चाय वेंडर से उद्यमी की जर्नी बहुत चैलेंजिंग रही है. मैं मुझे मिलने वाले हर मौके के लिए आभारी हूं. 


अरशद ने शार्क टैंक में पिचिंग के वक्त कहा- जब मैं किसी और के ढाबे में काम करता था तो मेरा एक ख़्वाब था कि मैं अपना एक कैफे बनाऊं. 2016 में मेरी फोटो वायरल हुई थी. 2020 मार्च में हमने पहला कैफे बनाया. जैसे ही कैफे बनाया तो कोविड आ गया और फिर हमने उसे रीलॉन्च किया अक्टूबर 2020 में. हमारा कैफे लॉन्च होते ही वायरल हो गया.






अरशद को मिले थे मॉडलिंग के ऑफर


बता दें कि टी ब्रांड लॉन्च करने से पहले उन्हें कई सारे मॉडलिंग ऑफर मिले थे. लेकिन उन्होंने फिर अपने बिजनेस को ग्रो करने के बारे में सोचा. अपनी चाय के बारे में उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा- मेरा गोल हमेशा से चाय जैसी सिंपल चीज के जरिए पाकिस्तान और उसके कल्चर को रिप्रजेंट करने का रहा है. 


अरशद खान का ब्रांड अब इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बनाता जा रहा है. उनका लंदन में भी एक कैफे है.


बता दें कि अरशद की तरह इंडिया में भी एक चायवाला बहुत फेमस है. उनका नाम है डॉली चायवाला. डॉली चायवाला की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ रही है. हाल ही में वो बिग बॉस 18 में भी दिखे.


ये भी पढ़ें- Tamanna Bhatia Weight Gain: तमन्ना भाटिया का बढ़ा वजन? कटआउट बैकलेस ड्रेस में देख ट्रोल्स बोले- कितनी मोटी लग रही, WWE में एंट्री पक्की