बीएमसी ने सील किया रेखा का बंगला, एक्ट्रेस को दी कोरोना टेस्ट कराने की सलाह
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रेखा के बंगले 'सी स्प्रिंग्स' को बीएमसी ने सील कर दिया है. इसके साथ ही बीएमसी ने रेखा को कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा है. लेकिन एक्ट्रेस ने बीएमसी से टेस्ट करवाने से मना कर दिया और कहा कि वह खुद टेस्ट करवाकर बीएमएसी को रिपोर्ट भेज देंगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के मुंबई स्थित बंगले 'सी स्प्रिंग्स' को बह्नमुंबई नगर पालिका(बीएमसी) ने सील कर दिया गया है. बीएमसी ने यह कदम बंगले के एक सुरक्षाकर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उठाया है. रेखा मुंबई के बांद्रा के बैंडस्टैंड एरिया में स्थित अपने 'सी स्प्रिंग्स' बंगले में रहती है. उनके इस बंगले पर दो सुराक्षाकर्मी हमेशा तैनात रहते हैं, जिनमें से एक कई दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हुआ था. उसका बांद्रा के कोरोना सेंटर में ट्रीटमेंट चल रहा है.
बीएमसी के अधिकारियों ने रेखा के बंगले के बाहर नोटिस लगाया है, जिस पर इसे कंटेनमेंट जोन बताया है. उन्होंने एक पॉजिटिव केस आने के बाद पूरे बंगले को सेनिटाइज किया गया. इतना ही नहीं उनके पड़ोसी और गीतकार जावेद अख्तर के बंगले में रहने वाले लोगों को भी कोविड टेस्ट किया गया है. बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि रेखा नहीं चाहती कि बीएमसी उनका कोविड-19 टेस्ट करें.
आधिकारी ने बताया कि रेखा ने कहा है कि वह खुद ही कोरोना का टेस्ट करवा लेंगी और रिपोर्ट आने पर बीएमसी को सौंप देंगी. बीएमसी ने नियमों के अनुसार रेखा के बंगले के बाहर कंटेनमेंट जोन होने का नोटिस लगा दिया है और कोरोना वायरस का मरीज पाये जाने के बाद बंगले को फौरी तौर पर सैनिटाइजेशन भी किया जा चुका है.
रेखा के बंगले का बाहर लगा नोटिस
अगर बॉलीवुड की बात करें, तो कोरोना का शिकार होकर 2 फिल्मी हस्तियों की मौत हो चुकीं है. 1 मई को जानी-मानी संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद की मौत कोविड-19 और किडनी फेल्योर के चलते हो गयी थी. 70-80 के जाने-माने निर्माता अनिल सूरी भी कोरोना वायरस का शिकार हो गये थे.
ये कलाकार हुए कोरोना से संक्रमित
जाने-माने अभिनेता किरण कुमार, अभिनेत्री जोआ मोरानी, उनकी बहन शजा मोरीना और निर्माता पिता करीम मोरानी भी कोविड-19 से पीड़ित होकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. इस बीच, अभिनेता वरण धवन की अमेरिका में रहने वाली मौसी और निर्देशक कुणाल कोहली की आंटी का भी अमेरिका में कोविड-19 के चलते मौत हो गयी थी.
इन सेलेब्स स्टाफ हुए कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि करण जौहर, बोनी कपूर, अभिनेत्री अमृता अरोड़ा, सोफी चौधरी के घरेलू स्टाफ भी कोविड-19 से संक्रमित हो गये थे. टी-सीरीज के दफ्तर में काम करनेवाला एक कर्मचारी भी कोरोना का शिकार हो गया था. अभिनेता फ्रीडी दारूवाला के पिता और अभिनेत्री/गायिका मोनिका डोगरा की मां भी कोरोना का शिकार हो गये थे, जो अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. लंदन में शिफ्ट हो चुके अभिनेता पूरब कोहली, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे भी कोरोना को मात देकर अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.