Bobby Deol Hated Dharmendra: देओल फैमिली हिंदी सिनेमा में काफी चर्चा में रही है और अब भी है. देओल फैमिली की बॉलीवुड में शुरुआत दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के जरिए हुए थी. इसके बाद उनके बेटे सनी देओल और बॉबी दोल आए. वहीं धर्मेंद्र के पोते करण देओल भी बॉलीवुड में काम कर चुके हैं.
धर्मेंद्र को हिंदी सिनेमा में काफी प्यार और सम्मान मिला है. वहीं उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी पिता से काफी प्यार करते हैं और उनका बेहद सम्मान करते हैं. लेकिन बॉबी जब बहुत छोटे थे तब उन्हें अपने पिता धर्मेंद्र से नफरत होने लगी थी. पिता और बेटे के बीच का रिश्ता बिगड़ने लगा था. आइए जानते हैं कि ऐसा कब और किस वजह से हुआ था.
18 की उम्र में पिता से नफरत करने लगे थे बॉबी
बॉबी देओल महज 18 साल की उम्र में अपने पिता धमेंद्र के खिलाफ हो गए थे. छोटी उम्र में ही बॉबी को धर्मेंद्र से नफरत होने लगी थी. आपको बता दें कि जो किस्सा हम आपको सुना रहे हैं उसका खुलासा खुद बॉबी देओल ने न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में किया था.
मेरा और पापा का रिश्ता सबसे बुरे दौर से गुजर रहा था
बॉबी ने इंटरव्यू में बताया था कि, 'मैं 18 साल की उम्र में पहली बार डिस्को गया था. उसके बाद मेरे अंदर एक विद्रोह की भावना पैदा हो गई थी. पापा हर बात के लिए टोकते रहते थे. मुझे ये पसंद नहीं था. मैं खुलकर जीना चाहता था. सालों तक मैं अपने माता-पिता की हर बात टालता रहा. मैं अपने पिता की बातों को नजरअंदाज कर देता था. जबकि वह मुझे केवल मेरी भलाई के लिए ही बातें समझाते थे, पर मैं अंधा हो गया था और मैंने ठान लिया था कि मैं उनकी बातें न सुनूंगा और न मानूंगा. ये वो वक्त था जब मेरा और पापा का रिश्ता सबसे बुरे दौर से गुजर रहा था.'
बॉबी देओल का वर्कफ्रंट
बॉबी के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें बड़े पर्दे पर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में विलेन के रोल में देखा गया था. साल 2023 में रिलीज हुई ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर की लिस्ट में शामिल हुई थी. वहीं अब बॉबी देओल साउथ सुपरस्टार सूर्य की फिल्म 'कंगुवा' में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म इस साल 14 नवंबर को रिलीज होगी.