नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग के पति रमनीक शर्मा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रमनीक शर्मा इस वक्त डोमेस्टिक वायलेंस के आरोप के चलते दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं, उनकी पत्नी बॉबी ने उन पर ये आरोप लगाए हैं. इस मामले को लेकर बॉबी डार्लिंग ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि ''मेरे सभी फैंस, दोस्त और रिश्तेदारों को मैं ये बताना चाहती हूं कि 11 मई को दिल्ली पुलिस ने मेरे पति को गिरफ्तार किया था और 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया था. इसके बाद रमनीक ने बेल के लिए एप्लीकेशन दी थी जिसे कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया.''
ये भी पढ़ें : बच्चों के नाम सोच रही हैं आलिया भट्ट, शादी को लेकर भी किया ये खुलासा
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने रमनीक की बेल एप्लीकेशन उन पर लगे संगीन आरोपों के चलते रिजेक्ट की है. वहीं, बॉबी ने इस बाबत अखबार को बताया कि उन्हें रमनीक के क्रिमिनल रिकॉर्ड के बारे में शादी से पहले पता नहीं था. शादी के उन्होंने रमनीक न सिर्फ उनके बल्कि अपने भाई और मां के साथ भी मार-पीट करते हुए देखा. बॉबी ने अपने आरोपों को लेकर कहा कि रमनीक का क्रिमिनल रिकॉर्ड भोपाल पुलिस के पास भी मौजूद है.
शादी के एक साल बाद की तलाक की अपील
बॉबी डर्लिंग ने साल 2016 में भोपाल के बिजनेसमैन रमनीक शर्मा से शादी कर ली थी. लेकिन शादी के एक साल बाद ही साल 2017 में उन्होंने तलाक के लिए अपील फाइल की थी. तलाक के लिए अपील करते हुए उन्होंने आरोप रमनीक पर डोमेस्टिक वायलेंस और अननेचुरल यौन संबंध बनाने के आरोप लगाया था.
बता दें कि बॉबी डार्लिंग ने कई टीवी धारावाहिकों के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है. अपने एंक्टिंग को लेकर बॉबी डार्लिंग के नाम लिम्का बुक का रिकॉर्ड भी है. मात्र 23 साल की उम्र में बॉबी ने करीब 18 बार ऑन स्क्रीन गे किरदार निभाया था जिसके चलते उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हैं.