'बरसात' से 'हमराज' तक, 'एनिमल' के 'विलेन' Bobby Deol ने रोमांटिक किरदार में भी जीता था दिल, जानें-बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा था इन फिल्मों का हाल
Bobby Deol Romantic Movies: बॉबी देओल को फिल्म इंडस्ट्री में आए लगभग 30 साल हो गए हैं. फिल्म एनिमल में विलेन बनकर एक बार फिर बॉबी छा गए हैं लेकिन इससे पहले उन्होंने रोमांटिक फिल्में भी की हैं.जो
Bobby Deol Movies: 90's के दौर में कई ऐसे एक्टर्स ने बॉलीवुड में एंट्री ली जो गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं. जबकि कई एक्टर्स आज भी सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं. कुछ एक्टर्स ने रोमांटिक किरदार से डेब्यू किया था लेकिन आज विलेन बनकर छाए हैं. उन एक्टर्स में एक हैं बॉबी देओल जो आज अपना 55वां बर्थडे मना रहे हैं. बॉबी देओल ने हाल ही में फिल्म एनिमल (Animla) में खूंखार विलेन का रोल प्ले किया और इस रोल के लिए बॉबी की जमकर तारीफें भी हुईं. बॉबी आज बॉलीवुड के बेहतरीन विलेन के रूप में देखे जाते हैं और उनके पास कई फिल्मों के ऑफर्स भी हैं. बॉबी देओल भले ही विलेन बनकर ओटीटी और थिएटर्स में छाए हैं लेकिन उन्होंने शुरुआत बतौर रोमांटिक एक्टर की थी.
बॉबी देओल ने फिल्म एनिमल के अलावा आश्रम वेब सीरीज में भी विलेन का रोल प्ले किया. बॉबी का करियर जो कुछ साल पहले थम गया था अब ओटीटी और बॉलीवुड में फिर से चल पड़ा है. आज भले ही बॉबी विलेन बनकर फिल्मों में छाए हैं लेकिन एक वक्त था जब उन्होंने बैक टू बैक रोमांटिक फिल्में कीं जिसमें से कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप रहीं.
बॉबी देओल की रोमांटिक फिल्में
27 जनवरी 1969 को मुंबई में जन्में बॉबी देओल का असली नाम विजय सिंह देओल है. फिल्मों में आने के दौरान उनका नाम उनके पिता धर्मेंद्र ने बदला था. बॉबी देओल ने बतौर रोमांटिक एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन उन फिल्मों में उनका एक्शन अवतार भी नजर आया. चलिए आपको बताते हैं बॉलीवुड की कुछ हिट रोमांटिक फिल्में...
View this post on Instagram
बरसात
साल 1995 में राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म बरसात से बॉबी देओल ने डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट ट्विंकल खन्ना नजर आई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म बरसात 8 करोड़ के आस-पास था जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 34 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
सोल्जर
साल 1998 में आई फिल्म सोल्जर का निर्देशन अब्बस-मस्तान ने किया था. इस फिल्म में बॉबी के अपोजिट प्रीति जिंटा नजर आई थीं और इसके गाने भी हिट हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म सोल्जर का बजट 8.25 करोड़ के आस-पास था जबकि बॉक्स ऑफिस पर इसने लगभग 40 करोड़ की कमाई की थी.
गुप्त
साल 1997 में आई फिल्म गुप्त: द हिडेन ट्रुथ का निर्देशन राजीव राय ने किया था. इस फिल्म में लव ट्रायंगल दिखाया गया था. इसमें बॉबी देओल के अपोजिट मनीषा कोईराला और काजोल लीड एक्ट्रेसेस थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 करोड़ में बनी फिल्म गुप्त ने बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था.
अजनबी
साल 2001 में आई फिल्म अजनबी का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था. इस फिल्म में बॉबी देओल, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार और बिपासा बसु लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था जबकि ये फिल्म को 17 करोड़ बताया गया था.
हमराज
सल 2002 में आई फिल्म हमराज का निर्देशन भी अब्बास-मस्तान ने किया था. इस फिल्म में बॉबी देओल, अमीषा पटेल और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म हमराज को 15 करोड़ की लागत में बनाया गया था जबकि फिल्म ने 30 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.
यह भी पढ़ें: जब इस सुपरस्टार का बर्बाद हुआ बॉलीवुड करियर, नाइट क्लब में की नौकरी, फिर 10 साल बाद किया कमबैक तो पलटी किस्मत