एक्सप्लोरर
Advertisement
काम न मिलने पर डिप्रेशन और शराब की लत का शिकार हो गए थे बॉबी देओल, पहली नजर में इस महिला को दे बैठे थे दिल
Happy Birthday Bobby Deol: दोस्तों के साथ रेस्त्रां में चाय पी रहे बॉबी देओल की नजर तान्या आहूजा पर पड़ी औऱ पहली ही नजर में वो उन्हें दिल दे बैठे. जानिए कैसा तान्या से मिलकर कैसा था पापा धर्मेद्र का रिएक्शन.
Happy Birthday Bobby Deol: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. 1995 में सुपरहिट फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले बॉबी ने कई हिट फिल्में दी. 27 जनवरी 1967 को जन्मे बॉबी देओल का असली नाम विजय सिंह देओल है. अपने लगभग 23 साल के करियर में बॉबी ने 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. बॉबी देओल ने भले ही 1995 में बतौर हीरो बॉलीवुड में कदम रखा हो लेकिन बड़े पर्दे पर अपनी मौजूदगी तो वो 1977 में आई फिल्म 'धर्मवीर' में दर्ज करा चुके थे. इस फिल्म में वो बतौर चाइल्ड एक्टर नजर आए. डेब्यू फिल्म 'बरसात' से लिए बॉबी देओल को बेस्ट डेब्यूटेंट का अवॉर्ड भी मिला था.
पिता के साथ रिश्ते
बॉलीवुड लिजेंड धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के आपसी रिश्ते बेहद खास है. फिल्म इंडस्ट्री में ये एक ऐसी फैमिली है जो हर एक वक्त में एक दूसरे के साथ खड़ी नजर आती है. बता दें कि बॉबी देओल और सनी देओल दोनों ही धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं. हालांकि प्रकाश कौर को तलाक देने के बाद धर्मेंद्र ने अभिनेत्री हेमा मालिनी से शादी कर ली थे. लेकिन बॉबी देओल और सनी देओल अभी भी धर्मेद्र और प्रकाश कौर के बीच की कड़ी हैं. तलाक का असर दोनों ने ही अपने बच्चों पर नहीं पड़ने दिया.
शराब की लत का शिकार
बॉबी देओल ने अपने करियर में 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और अपने करियर में उन्हें केवल एक बार फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है. ये अवॉर्ड उन्हें उनकी पहली फिल्म 'बरसात' के लिए बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड मिला था. आपको बता दें कि बॉबी देओल के दो बेटे हैं और पत्नी तान्या है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक वक्त पर बॉबी को शराब की लत लग गई थी लेकिन इस वक्त में उनकी पत्नी ने उनका साथ दिया.
लव स्टोरी
बॉबी देओल की पत्नी का नाम तान्या आहूजा है. बॉबी ने तान्या को पहली बार मुम्बई के इटैलियन होटल 'Trattoria' में देखा. बॉबी अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठकर उस रेस्त्रां में चाय पी रहे थे. वहीं तान्या भी बैठीं थीं. बॉबी को पहली ही नजर में तान्या से प्यार हो गया. बाद में बॉबी ने तुरंत तान्या के बारे में पता किया. दोनों में बातचीत शुरू हुई और मिलने का फैसला किया.
बॉबी, तान्या को लेकर उसी रेस्त्रां में गए जहां पहली बार उन्होंने तान्या को देखा था. बस फिर क्या था दोनों के परिवार वालों ने मुलाकात की. धर्मेंद्र को तान्या इतनी पसंद आईं कि बॉबी और उनकी चट मंगनी और पट ब्याह हो गया. तान्या और बॉबी की शादी 1996 में हुई थी. तान्या काफी बड़े बिजनस घराने से ताल्लुक रखती हैंय उनका खुद का फर्नीचर और होम डेकोरेशन का बिजनेस द गुड अर्थ के नाम से है, जिसके क्लाइंट कई बॉलीवुड स्टार्स और बिजनसमैन हैं.
तान्या बतौर डिजाइनर अपना काम बखूबी कर रही हैं. वो कहती हैं कि बॉबी उनके काम में ज्यादा दखल नहीं देते, लेकिन अच्छे काम पर बॉबी और सनी भैया दोनों तारीफ करते हैं. तान्या फिल्मी दुनिया की लाइमलाइट से खुद को दूर ही रखना पसंद करती है लेकिन असल में वो ब्यूटी विद माइंड हैं. तान्या बॉलीवुड की पार्टीज में भी कम नजर आती हैं, लेकिन संजय कपूर की पत्नी महिप, सोहेल खान की पत्नी सीमा, अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना और सनी दीवान की पत्नी अनु दीवान उनकी काफी अच्छी दोस्त हैं. बॉबी देओल के दो बेटे भी हैं आर्यमान और धरम.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
झारखंड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
डॉ. सस्मित पात्राराज्यसभा सदस्य, बीजेडी
Opinion