Bobby Deol Birthday Celebration: बॉलीवुड एक्टर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं. एनिमल में अपनी दमदार एक्टिंग के बाद बॉबी को फैंस को भरपूर प्यार मिल रहा है. आज एक्टर अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन पर उनको हर तरफ से बधाई मिल रही है. इस बीच बॉबी ने पैपराजी संग अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. 


बॉबी ने पैपराजी संग काटा बर्थडे केक
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बॉबी देओल पैपराजी संग अपना जन्मदिन मनाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में बॉबी एनिमल के किरदार अबरार के अंदाज में नजर आ रहे हैं. पहले उन्हें एक शख्स हैवी फूलों की माला पहनाता है इसके बाद एक्टर पैपराजी को पोज देते हैं. बैकग्राउंड में सभी बॉबी को हैप्पी बर्थडे विश करते सुनाई दे रहे हैं. इसके बाद बॉबी केक को अपने हाथ में उठाकर उसे कट करते नजर आ रहे हैं. इस बीच बॉबी अबरार का सिग्नेचर स्टाइल यानी मुंह पर उंगली रखते हैं. 

इस छोटे से केक के साथ ही बॉबी के लिए एक 5 मंजिला केक भी आया है. लेकिन वीडियो में उन्होंने वो केक कट नहीं किया है. लेकिन वो केक बेहद खूबसूरत है और उस पर बॉबी की फोटो लगी हुई है. बॉबी देओल की लुक की बात करें तो, इस दौरान एक्टर रॉयल ब्लू को अर्ड सेट में नजर आए. इसके साथ उन्होंने ब्लैक हेट लगाई हुई थी जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे थें. 



जन्मदिन पर रिलीज हुआ 'कंगुआ' से  बॉबी का फर्स्ट लुक 
बता दें कि, आज अपने बर्थडे पर बॉबी ने फैंस को एक सरप्राइज भी दिया है. एक्टर के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने उनकी अपकमिंग फिल्म कंगुआ के फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. अपने इस लुक पोस्टर को बॉबी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस लुक में एक्टर का बेहद खुंखार अंदाज देखने को मिला है, जिसे देख हर कोई इंप्रेस हो गया है. 





इस फिल्म को शिवा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में सूर्या लीड रोल में हैं. साथ ही दिशा पटानी भी फिल्म में मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म से बॉबी साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं. रिपोर्टस् के मुताबिक फिल्म 2डी और 3डी वर्जन में 38 भाषाओं में रिलीज की जाएगी. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है. 

यह भी पढ़ें: Dance Deewane Premiere : इस दिन से होगा 'डांस दीवाने' का आगाज, माधुरी दीक्षित के साथ सुनील शेट्टी भी संभालेंगे जज की कुर्सी