रोमांटिक सीन के बीच जब प्याज-चना खाकर आ गईं थीं एक्ट्रेस, मुंह से आई बदबू तो ऐसा हो गया था बॉबी देओल का हाल
Bobby Deol Prank: बॉबी देओल ने मनीषा कोइराला के साथ फिल्म गुप्त में काम किया है. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बॉबी मनीषा से परेशान हो गए थे.
![रोमांटिक सीन के बीच जब प्याज-चना खाकर आ गईं थीं एक्ट्रेस, मुंह से आई बदबू तो ऐसा हो गया था बॉबी देओल का हाल Bobby Deol complained about heeramandi actress Manisha Koirala bad breath during gupt रोमांटिक सीन के बीच जब प्याज-चना खाकर आ गईं थीं एक्ट्रेस, मुंह से आई बदबू तो ऐसा हो गया था बॉबी देओल का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/fcbad6b96257ee85fc148d631992aa2a1714545950400355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bobby Deol Complained ABout Manisha Koirala: बॉबी देओल इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. एनिमल के बाद से बॉबी मेकर्स की पहली पसंद बन गए हैं हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है. बॉबी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म बरसात से की थी लेकिन उनके करियर को दूसरे प्वाइंट पर गुप्त और सोल्जर जैसी फिल्में ले गी थीं. गुप्त बॉबी देओल की हिट फिल्म साबित हुई थी. उनके किरदार से लेकर म्यूजिक तक हर चीज में फल्म की तारीफ हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ मनीषा कोइराला और काजोल लीड रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ऐसा किस्सा हुआ था जिसके बाद बॉबी ने मनीषा कोइराला की जाकर शिकायत कर ली थी. इस बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया था.
बॉबी देओल ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में गुप्त की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा सुनाया था. जिसकी वजह से वो रोमांटिक सीन्स नहीं कर पा रहे थे. बॉबी ने बताया था कि उन्होंने मनीषा कोइराला की शिकायत कर दी थी क्योंकि उनके मुंह से बदबू आ रही थी.
रोमांटिक सीन करना हो गया था मुश्किल
बॉबी देओल ने मनीषा कोइराला के साथ बेचैनियां गाने की शूटिंग का किस्सा याद किया. उन्होंने बताया गाने में एक जगह मनीषा को उनकी चिन पर बाइट करना था. जब उन्होंने ऐसा किया तो उनके मुंह से प्याज की बदबू आ रही थी क्योंकि सीन से पहले ही उन्होंने प्याज-चना चाट खाई थी. जिसमें कच्चा प्याज था. इस वजह से रोमांटिक के दौरान उनका दिमाग खराब हो गया और वो सीन पर फोकस नहीं कर पा रहे थे.
मनीषा के साथ किया था प्रैंक
इस सीन के बाद मनीषा के साथ बॉबी देओल ने एक प्रैंक किया था. फिल्म में जिस एक्टर ने मनीषा के भाई का किरदार निभाया था वो न्यूकमर था. मनीषा के साथ उसके सीन से पहले बॉबी ने उन्हें कच्चा प्याज खिला दिया. उसे ये कहकर खिलाया कि इसके बहुत फायदे होते हैं और एक्टिंग पर कॉन्संट्रेट भी कर पाते हैं. बॉबी ने उससे कहा सीन के दौरान गहरी-गहरी सांस लेना. हालांकि मनीषा कोइराला ने उस बदबू पर कोई रिएक्ट नहीं किया और वो प्रैंक फेल हो गया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मनीषा कोइराला अब लंबे समय के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं. वो संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में नजर आईं हैं. उनकी एक्टिंग की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: फायरिंग कांड के बाद लंदन पहुंचे सलमान खान, ब्रिटेन MP बैरी गार्डिनर ने शेयर की तस्वीरें, बोले- 'टाइगर जिंदा है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)